भाजपा पार्षदों ने अपने ही एमआईसी के ठहराव का कर दिया विरोध, निगम का विशेष सम्मिलन स्थगित
उज्जैन, अग्निपथ। गुरूवार को निगम का विशेष सम्मिलन में ग्रांड होटल पर्यटन विकास निगम को हस्तांतरित करने को लेकर और कार्तिक मेले में मार्ग निर्माण के चलते लोगों के पहुंचने में बाधा को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। साथ ही हरित अपशिष्ठ के निपटान हेतु 15 वर्षो के लिए एजेंसी को दिये जाने को लेकर एमआईसी के ठहराव का विरोध भाजपा के ही पार्षदों ने कर दिया।
सम्मिलन में भूमि आवंटन/हस्तांतरण (ग्रांड होटल, आवास सहित पूरी जमीन) में आपत्तियां अनापत्ति प्रस्तुत करने के सम्बंध में प्रस्तुत प्रस्ताव पर एमआईसी ठहराव अनुसार सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई। पार्षद शिवेन्द्र तिवारी ने कहा पक्ष की ओर से कहा कि पर्यटन विकास निगम को जमीन हस्तांतरित करने की सहमति तो प्रदान कर दी गई है, लेकिन इसके बदले में नगरनिगम को शहर के बीच कमर्शियल क्षेत्र की जमीन की मांग की गई है ताकि उसकी आय में किसी तरह की कमी ना आने पाये। महापौर, निगम अध्यक्ष, आयुक्त के आवास भी शहर के बीचोंबीच रह सकेेंगे।
भाजपा पार्षदों ने ही विरोध कर डाला
उज्जैन शहर अन्तर्गत पीपीपी मोड पर हरित अपशिष्ठ के निपटान हेतु 15 वर्षो के लिए 50 टीपीडी संयंत्र की स्थापना हेतु एजेंसी का चयन किये जाने सम्बंधित प्रस्ताव को चर्चा उपरांत सर्वानुमति से सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। यह ठहराव एमआईसी द्वारा पास कर दिया गया था। लेकिन भाजपा के ही पार्षद गजेन्द्र हिरवे, दिलीप परमार, सुरेन्द्र मेहर, दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी और नीलम कालरा ने अपने महापौर के निर्णय पर ही सवाल उठाते हुए 15 वर्ष की अवधि 5 या 10 साल करने की वकालत कर डाली।
कार्तिक मेला क्षेत्र में कैसे पहुंचेंगे लोग
कार्तिक मेला एवं प्रदर्शनी 2025 आयोजन की सैद्धांतिक स्वीकृति सम्बंधित प्रस्ताव पर सारगर्भित चर्चा उपरांत सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। इस मामले में विपक्ष के नेता रवि राय ने आपत्ति उठाते हुए कहा कि कार्तिक मेला पहुंच मार्ग खुदा पड़ा हुआ है, ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिस पर निगम अध्यक्ष ने कहा कि मामले में कलेक्टर और आयुक्त से बात की है।
तीन सदस्य कपड़ा मिल का करेंगे दौरा
उज्जैन शहर अन्तर्गत पीपीपी आधार पर कपड़ा अपशिष्ठ के निपटान/उपचार हेतु 10 वर्षो के लिए 20 टीपीडी कपड़ा अपशिष्ठ प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना एवं संचालन हेतु एजेंसी का चयन किये जाने सम्बंधित प्रस्ताव को चर्चा उपरांत सर्वानुमति से सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। हालांकि इसमें निगम अध्यक्ष ने विरोध के बाद पक्ष और विपक्ष के तीन तीन सदस्य बनाकर गुजरात की कपड़ा मिल का दौरा करने की स्वीकृति प्रदान की है।
रोपवे में जमीन देने से निगम को क्या लाभ?
रेल्वे स्टेशन से श्री महाकाल मंदिर तक रोपवे प्रोजेक्ट में चिन्हित टॉवर लोकेशन पर बाधित सुलभ जन सुविधा केन्द्र इंदौरगेट के विस्थापना सम्बंधित प्रस्ताव को चर्चा उपरांत सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। हालांकि मामले में निगम को इस भूमि के बदले कितना शुल्क प्राप्त होगा इस बात पर भी चर्चा की गई। जिसमें शिवेन्द्र तिवारी, रवि राय और दिलीप परमार ने अपनी राय व्यक्त की। हालांकि निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने कहा कि विज्ञापन की राशि की आय का कुछ हिस्सा नगरनिगम को भी मिलता है।
सम्मिलन में पूर्व निगम विशेष सम्मिलन दिनांक 25.08.2025 के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई। सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन शहर में इंदिरागांधी चौराहे से चामुण्डा माता मंदिर के मध्य फ्रीगंज रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण के एकरेखण में आ रहे उद्यान/रोटरी/प्रतिमा के सम्बंध में प्रस्तुत प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। शांति नगर गेल इण्डिया के पास से नीलगंगा तक चौड़ीकरण कार्य के सम्बंध में प्रस्तुत प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई।
विशेष सम्मिलन निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता एवं महापौर मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। सम्मिलन में नेता प्रतिपक्ष रविराय, एमआईसी सदस्य दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, शिवेन्द्र तिवारी, रजत मेहता, झोन अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहर, पार्षद गब्बर भाटी, नीलम राजा कालरा, राजेन्द्र कुंवाल, छोटेलाल मण्डलोई, श्रीमती सपना सांखला, प्रेमलता गेहलोत सहित अन्य पार्षदगणों द्वारा चर्चा में भाग लिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष आने और एसआईआर की बैठक को लेकर सदन स्थगित
गुरुवार को विशेष सम्मिलन में कार्यसूची के 14 में से 8 प्रकरणों पर सारगर्भित चर्चा उपरांत सदन की कार्रवाई को आज शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित किया गया। बताया जाता है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवार का उज्जैन आगमन होने के कारण और कांग्रेस की शाम 5 बजे कांग्रेस कार्यालय में एसआईआर की बैठक होने के कारण सम्मिलन को स्थनिगत कर दिया गया।
