रिलायंस कैंपा कोला की एजेंसी के नाम पर सात लाख से अधिक की ठगी

धार, अग्निपथ। रिलायंस कैंपा कोला कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धार जिले के एक युवक से सात लाख से अधिक रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। ठगों ने फर्जी ईमेल भेजकर युवक को जाल में फंसाया और अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा करवा लिए। कुक्षी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

युवक को 30 अगस्त को support@campa-colafrachise.com नामक ईमेल आईडी से रिलायंस कैंपा कोला की फ्रेंचाइजी का प्रस्ताव मिला था। ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताया और विभिन्न उत्पादों तथा बिजनेस प्लान की जानकारी दी।

ठग ने युवक को झांसे में लेने के लिए रिलायंस कंपनी के नाम से फर्जी स्टाम्प और दस्तावेज भी भेजे। आरोपी ने युवक को पंजाब नेशनल बैंक, मुंबई शाखा के एक खाते में पैसे ट्रांसफर करने को कहा, जो सावित्री पारीख नामक महिला के नाम पर था और उसे कंपनी सेक्रेटरी बताया गया था।

पीड़ित ने 19 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक अलग-अलग तारीखों पर कुल सात लाख सत्ताईस हजार रुपये की राशि जमा करा दी। इसके अलावा, मानसी देव के नाम पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के खाते में और प्रमोद कुमार के नाम पर फोनपे के माध्यम से भी पचास हजार रुपये की राशि भेजी गई।

लेनदेन के दौरान आरोपी विनायक नाम से बात करता था और 8948118286 नंबर का उपयोग करता था। जब पीड़ित ने बाद में कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की, तो ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दोनों बंद मिले। तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है।

Next Post

धार के प्राचीन कालभैरव तीर्थ की पहाड़ी पर 'सिटी फ़ॉरेस्ट' का नया नज़ारा

Fri Oct 31 , 2025
धार, अग्निपथ। वन विभाग द्वारा धार शहर के प्राचीन कालभैरव तीर्थ स्थित पहाड़ी पर एक भव्य नगर वन (सिटी फ़ॉरेस्ट) को आकार दिया जा रहा है। यह परियोजना अब तेज़ी से पूरी होने की ओर है, जहाँ पहले चरण में पौधारोपण के बाद अब दूसरे चरण का सिविल वर्क भी […]

Breaking News