आगर मालवा : कीचड़ से बदहाल मालीखेड़ी रोड की गली, रहवासी परेशान

आगर मालवा, अग्निपथ। आगर मालवा में मालीखेड़ी रोड स्थित पाकीज़ा बेकरी वाली गली के रहवासी इन दिनों सड़क पर पसरे भयंकर कीचड़ के कारण भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। गली की बदहाल स्थिति से लोगों का जीना मुहाल हो गया है, जिससे रहवासियों में प्रशासन के प्रति खासा रोष व्याप्त है। इस क्षेत्र में एक निजी मैरिज गार्डन की बाउंड्री वाल के निर्माण के चलते जगह-जगह गंदा पानी जमा होने और मिट्टी के कारण यह कीचड़ फैला है।

आवागमन में बाधा

इस कीचड़ भरे रास्ते से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। दोपहिया वाहन चालकों को लगातार फिसलने का ख़तरा बना रहता है। कीचड़ के कारण पूरे क्षेत्र में गंदगी और बदबू फैल रही है, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। खासकर, बुजुर्गों और स्कूल जाने वाले बच्चों को इस रास्ते से निकलने में सबसे ज्यादा कठिनाई हो रही है।

स्थानीय रहवासियों ने इस समस्या के निवारण के लिए नगर पालिका व संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई है। एक रहवासी ने बताया कि बारिश के पानी में तो स्थिति और भी बदतर हो जाती है, और घर से बाहर निकलना भी एक चुनौती बन जाता है।

क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से तत्काल इस समस्या पर ध्यान देने और सड़क की मरम्मत या जल निकासी की उचित व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि उन्हें इस रोज़मर्रा की परेशानी से मुक्ति मिल सके।

Next Post

रिलायंस कैंपा कोला की एजेंसी के नाम पर सात लाख से अधिक की ठगी

Fri Oct 31 , 2025
धार, अग्निपथ। रिलायंस कैंपा कोला कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धार जिले के एक युवक से सात लाख से अधिक रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। ठगों ने फर्जी ईमेल भेजकर युवक को जाल में फंसाया और अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा करवा […]

Breaking News