नानाखेड़ा क्षेत्र के ईंट भट्टे पर अलाव ताप रहे युवक की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

10 महीने पहले जनवरी में हुई थी वारदात

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नवाखेड़ा के ईंट भट्टे पर अलाव ताप रहे मजदूरों पर चाकू से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपी को अपर सत्र न्यायाधीश विकास चौहान की कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा 12 हजार रु पए जुर्माना भी लगाया गया है।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी कुलदीप सिंह भदौरिया ने बतााया कि घटना 14 जनवरी 2025 की है। नवाखेड़ा पर जितेंद्र प्रजापत के ईंट के भट्टे पर मजदूरी करने वाले छोटू पिता छोटेलाल, गरीबदास पिता मंगलसिंह, पवन पिता छोटू अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान पडोस के ईंट भट्टे पर काम करने वाला अजय नशे की हालत में चाकू लेकर आया और गालियां देना शुरू कर दिया।

चाकू के वार से घायल पवन पिता छोटू ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि अलाव तापते हुए उसके परिवार के लोगों ने आरोपी अजय को गालियां देने से मना किया तो उसने छोटू की पीठ पर चाकू से हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने के लिए छोटू के जीजा गरीब दास गए तो अजय ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। चाकूओं के हमले से घायल होने पर शोर-शराबे की आवाज और हंगामा हो गया जिसके बाद आरोपी अजय जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। मौके पर ईंट भट्टे का मालिक जितेंद्र भी आ गया था। जितेंद्र ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में इलाज के दौरान घायल छोटू की मौत हो गई। पुलिस ने प्राणघातक हमले सहित हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया।

कोर्ट में आरोप सिद्ध होने पर कोर्ट ने आरोपी अजय पिता प्रताप काले उम्र 30 वर्ष निवासी इंदौर रोड़ शनि मंदिर के पास ग्राम गोठड़ा को आजीवन कारावास की सजा, धारा 118 में 1-1 वर्ष की सजा एवं 12 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

Next Post

शिप्रा नदी के छोटे ब्रिज को तोड़ा, आवाजाही बंद

Fri Oct 31 , 2025
कार्तिक स्नान और मेले में जाने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ी उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन नगर निगम ने शिप्रा नदी पर बनी छोटी पुलिया को तोड़ दिया है। तोडऩे से पहले नगर निगम कार्तिक के स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं सहित मेले में आने वाले लोगों को भूल गया, जिससे […]

Breaking News