नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से भिक्षा मांगने वाले बच्चों द्वारा छीना-झपटी की घटनाएँ सामने आई हैं, जिससे मंदिर की गरिमा को ठेस पहुँच रही है और श्रद्धालुओं में रोष देखा जा रहा है। हाल ही में, मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से कुछ बच्चों ने जबरदस्ती भिक्षा मांगी और सामान छीनने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो बनाकर किसी श्रद्धालु ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब भिक्षावृत्ति में शामिल बच्चों के द्वारा श्रद्धालुओं का सामान गायब किया गया था। इन लगातार बढ़ती घटनाओं के कारण मंदिर परिसर की गरिमा प्रभावित हो रही है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से माँग की है कि भिक्षावृत्ति करवाने वाले बच्चों के माता-पिता या संचालकों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए और बच्चों को बाल सुधार गृह भेजने की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस संबंध में, माँ बगलामुखी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) सुसनेर, सर्वेश यादव ने बताया कि उनके द्वारा पहले भी मंदिर के आसपास भिक्षावृत्ति करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी और आगे भी कार्रवाई करना पड़ी तो करेंगे।
