धार के पीपरियापानी गाँव में तेंदुए का आतंक, दो बकरियों का शिकार; ग्रामीणों में दहशत

धार, अग्निपथ। धार जिले के ग्राम पीपरियापानी में इन दिनों तेंदुए के लगातार दिखने और पालतू जानवरों पर हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाल ही में, एक तेंदुए ने रात के समय एक घर में बंधी दो बकरियों का शिकार कर लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। बकरियों के पोस्टमार्टम के बाद वन्यजीव विभाग ने पुष्टि की है कि हमला करने वाला जानवर तेंदुआ ही था।

यह घटना पीपरियापानी के सिंधीपुरा मोहल्ले में सरदार सिंह बघेल के घर में घटी। सरदार सिंह ने बताया कि तेंदुए ने घर के पीछे बने कच्चे मकान में बकरियों पर हमला किया। खूंटे से बंधी होने के कारण तेंदुआ बकरियों को अपने साथ ले नहीं जा पाया।

लगातार दिख रहा है तेंदुआ

  • पुनः आमद: शिकार की घटना के एक दिन बाद, वन्यजीव रात में फिर घटनास्थल पर आया। पीड़िता की पत्नी सनाबाई ने जब कुत्तों के भौंकने की आवाज़ सुनी और बैटरी से लाइट की, तो वन्यजीव वहाँ से भाग गया।
  • अन्य मोहल्ले में आमद: इसके अगले दिन, 30 अक्टूबर को, वन्यजीव मोहल्ला इमलीपुरा में भी आया था।
  • छत पर दिखा: गाँव के पानसिंह ने बताया कि एक तेंदुआ उनके घर की छत पर आ गया था, जो ग्रामीणों के शोर मचाने पर खेतों की ओर भागा।

ग्रामीण लगातार गाँव में तेंदुए के आने की बात कह रहे हैं। घटना के दो दिन पहले यह तेंदुआ पटेलपुरा फलिया में भी देखा गया था। ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष है कि तेंदुए की लगातार आमद के बावजूद वन विभाग ने अब तक पिंजरा नहीं लगाया है

वन अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर तेंदुए के हमले की पुष्टि की है। उन्होंने पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Next Post

धार में बेमौसम बारिश से बिगड़ा रबी की बोवनी का गणित, किसान परेशान

Sun Nov 2 , 2025
धार, अग्निपथ। धार अंचल में पहले डीप डिप्रेशन और अब मोंथा चक्रवात के कारण हो रही लगातार बेमौसम बारिश ने रबी की बोवनी का पूरा गणित बिगाड़ दिया है। अमूमन इस समय तक 50 फीसदी से ज़्यादा बोवनी हो जाती है, लेकिन खेतों में पानी भरने के कारण किसान बोवनी के […]

Breaking News