मक्सी, अग्निपथ। एबी रोड पर मक्सी के समीप कनासिया नाका (तराना थानांतर्गत) के पास शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जबकि बस चालक स्टीयरिंग लॉक होने की वजह से बस के भीतर फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर से गोरखपुर जा रही यह बस (यूपी 93 सीटी 9795) जब उज्जैन जिले के तराना थाना क्षेत्र के ग्राम कनासिया के समीप एबी रोड पर पहुँची, तभी आगे चल रहे एक ट्रॉले ने स्पीड ब्रेकर के कारण अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे चल रही बस के चालक ने भी ब्रेक लगाए, लेकिन गति अधिक होने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
घायलों को शाजापुर अस्पताल भेजा
घटना की सूचना मिलते ही मक्सी पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय शाजापुर भेजा, जहाँ सभी का इलाज किया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा करवाया और अन्य यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया। वहीं, हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने यातायात को सुचारु करवाया।
हादसे की जानकारी लगते ही शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह बघेल, और सिविल सर्जन डॉ. बी.एस. मैना ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
हादसे में घायल
- शैलेश पिता रामानंद, (उम्र 30 वर्ष, निवासी गोरखपुर)।
- इमरान सिद्दीकी पिता अबरार सिद्दीकी, (उम्र 32 वर्ष, निवासी लखनऊ)।
- योगेंद्र पिता बहुत शाही, (उम्र 25 वर्ष, निवासी गुजरात)।
- रुबीना बानो पिता इमरान सिद्दीकी, (उम्र 28 वर्ष, निवासी लखनऊ)।
- सुरेश चंद्र दीक्षित पिता राम अवतार दीक्षित, (उम्र 60 वर्ष, निवासी कानपुर)।
- पूनम दीक्षित पिता अमरेंद्र कुमार दीक्षित, (उम्र 35 वर्ष, निवासी कानपुर)।
- करतार सिंह पिता प्रीतम सिंह, (उम्र 33 वर्ष, निवासी टीकमगढ़, बस चालक)।
- सायरा पिता हामिद, (उम्र 25 वर्ष, निवासी गोरखपुर)।
