फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता महाकाल की सुबह की आरती में शामिल हुई

चांदी द्वार से दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद

उज्जैन, अग्निपथ। फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने सोमवार को उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह के बाहर चांदी द्वार से पहले दर्शन-पूजन किया। इसके बाद नंदी हॉल में बैठकर दद्योदक आरती देखी।

दत्ता सुबह करीब 8 बजे मंदिर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना भी कही। मंदिर में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि आज आध्यात्मिक नगरी उज्जैन आकर भगवान महाकाल के दर्शन का सौभाग्य मिला है। आरती के दौरान ऐसा लगा जैसे मैं स्वयं भगवान महाकाल के चरणों में नमन कर रही हूं।

महाकाल के लाइट एंड साउंड शो में दत्ता की ही आवाज

दिव्या दत्ता ने यह भी बताया कि भगवान महाकाल के आंगन में प्रतिदिन होने वाले लाइट एंड साउंड शो में जो आवाज सुनाई देती है, वह उनकी ही है। उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि भगवान महाकाल की गौरव गाथा कहने का अवसर मुझे मिला है। आवाज देकर मैं बहुत खुश हूं कि मेरी आवाज महाकाल के आंगन में गूंजती है।

Next Post

उज्जैन: भैरवगढ़ के वार्ड में कीचड़ से परेशान पार्षद ने दिया धरना

Mon Nov 10 , 2025
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने काम शुरू कराया, उन्हेल नागदा हाइवे जाम करने जा रहे थे उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ वार्ड नंबर 1 के पार्षद निकिता परमानंद मालवीय ने सोमवार सुबह रहवासियों की समस्याओं को लेकर मोहल्ले में ही धरना दे दिया। समर्थन में नेता प्रतिपक्ष रवि राय भी वार्ड में […]

Breaking News