मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने काम शुरू कराया, उन्हेल नागदा हाइवे जाम करने जा रहे थे
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ वार्ड नंबर 1 के पार्षद निकिता परमानंद मालवीय ने सोमवार सुबह रहवासियों की समस्याओं को लेकर मोहल्ले में ही धरना दे दिया। समर्थन में नेता प्रतिपक्ष रवि राय भी वार्ड में पहुंचे। धरना प्रदर्शन और हंगामे की खबर लगने पर नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ठेकेदार को तत्काल काम शुरू करने के निर्देश दिए।
पार्षद प्रतिनिधि परमानंद मालवीय ने बताया कि उनके वार्ड में गणेश नगर, संपत नगर सहित पांच कालोनियों में अमृत मिशन 2.0 योजना के तहत पाइप लाइन और सिवरेज के लिए सडक़ें खोदी गई थी। ये काम आधा अधूरा होने के बाद बंद कर दिया गया और खुदी हुई सडक़ें और नाली नहीं बनने के कारण अब इन कालोनियों की हर गली में पानी जमा हो रहा है। रहवासी इतना परेशान है कि घर से निकलना मुश्किल है।
चार दिन की चेतावनी के बाद दिया धरना
पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि यहां अच्छी सडक़ें बनी हुई थी लेकिन सिवरेज के लिए खोदी गई और फिर सुधार कार्य नहीं किया गया। इन समस्याओं को लेकर कई बार निगम अधिकारियों और जोन में भी शिकायत की। अधिकारी आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं। इसलिए चार दिन पहले फिर पार्षद और रहवासी शिकायत लेकर पहुंचे और चेतावनी दी थी कि यदि चार दिन में काम शुरू नहीं किया तो धरना प्रदर्शन करेंगे। रविवार को चार दिन पूरे हो गए थे। इसके बाद सोमवार को सुबह रहवासियों को लेकर गणेश नगर में धरना प्रदर्शन किया।
नेता प्रतिपक्ष पहुंंचे तब अधिकारी सजग हुए
पार्षद प्रतिनिधि ने धरना प्रदर्शन की सूचना निगम के अधिकारियों तक पहुंचा दी थी, लेकिन अधिकारी पहुंचने में देर लगा रहे थे। सूचना मिलने के बाद कांग्रेस के पार्षद मालवीय के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष रवि राय भी वार्ड में पहुंचे। उन्होंने निगमायुक्त अभिलाष मिश्र को इस बात की जानकारी दी। निगमायुक्त ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर जाने के निर्देश दिये। तब कहीं जाकर जोनल अधिकारी मौके पर पहुंचे और और तुरंत जेसीबी बुलाकर तत्काल काम शुरू करवाया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि कीचड़ साफ कर पानी की निकासी कर मंगलवार से सडक़े दुरुस्त करना शुरू कर देंगे।
हाइवे जाम करने जा रहे थे
नगरनिगम के अधिकारी यदि समय पर नहीं पहुंचते तो पार्षद प्रतिनिधि नेता प्रतिपक्ष और वार्ड के लोगों के साथ उन्हेल नागदा हाइवे जाम करने पहुंच रहे थे। हालांकि समय पर निगमायुक्त श्री मिश्र की तत्परता के कारण बड़ा आंदोलन होते होते बच गया, लेकिन नगरनिगम के अधिकारियों के काम करने के तरीके पर नजर डाली जाय तो लापरवाही पूर्वक काम इनके द्वारा किया जा रहा है।
