मुख्य अंश:
- तलवार लहराते बदमाशों ने युवक पर हमला किया: उज्जैन में शराब गोदाम के पास दो बदमाशों ने तलवार लेकर एक युवक पर हमला कर दिया। युवक ने उन्हें गाली देने से रोका था।
- मोबाइल तोड़कर धारदार हथियार से वार: बदमाशों ने घटना का वीडियो बनाने का प्रयास करने पर मोबाइल तोड़ दिया और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
- आरोपियों की पहचान: पुलिस ने आरोपियों की पहचान मायापुरी प्रीति नगर निवासी सोनू शर्मा और मोनू परिहार के रूप में की है और उनकी तलाश जारी है।
- क्षेत्र में दहशत और पुलिस गश्त पर सवाल: स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब गोदाम के पास रात में बदमाशों का जमावड़ा रहता है और आए दिन मारपीट व लूटपाट की घटनाएं होती हैं, लेकिन पुलिस गश्त नदारद रहती है।
विस्तृत खबर:
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित शराब गोदाम के पास देर रात दो बदमाशों ने तलवार के दम पर आतंक मचाया। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बचाने आए अन्य लोगों पर भी हमला किया गया और उनके मोबाइल तोड़ दिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, राज रॉयल कॉलोनी निवासी महेंद्र यादव की उदय रत्न ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन शराब गोदाम के पास संचालित होती है। घटना की रात महेंद्र के पुत्र रोहित यादव प्रिंटिंग मशीन पर काम कर रहे थे। तभी बाहर से जोर-जोर से गालियां देने की आवाजें सुनाई दीं। रोहित बाहर आकर देखा तो दो युवक हाथ में तलवार लिए गाली-गलौज कर रहे थे। जब रोहित ने उन्हें गाली देने से मना किया, तो बदमाशों ने भड़ककर कहा, “तेरे बाप की जगह है क्या?” इसी बात पर कहासुनी बढ़ गई।
प्रिंटिंग मशीन पर काम करने वाले रोहित के साथियों ने जब घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने उनके मोबाइल तोड़ दिए और धारदार हथियार से रोहित पर हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो वे घायल रोहित को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हमलावर मायापुरी प्रीति नगर के रहने वाले सोनू शर्मा और मोनू परिहार हैं।
स्थानीय लोगों का आक्रोश:
क्षेत्रवासियों का कहना है कि रात के समय शराब गोदाम के आसपास शराब पीने वाले बदमाशों का जमघट लगा रहता है। यहां आए दिन लोगों के साथ मारपीट और रुपए छीनने की घटनाएं होती रहती हैं। बदमाशों के डर से कई लोग पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं कराते। लोगों का आरोप है कि रात्रि में पुलिस की गश्त नहीं होने और शहरी सीमा में शराब प्रतिबंध होने के बाद भी यहां खुलेआम नशाखोरी होती है, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं।
