बाईपास पर ट्रैक्टर ने ऑटो को मारी टक्कर
शाजापुर, अग्निपथ। सोमवार को अर्धवार्षिक परीक्षा देने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय आ रहीं छह छात्राएं सड़क हादसे का शिकार हो गईं। ये सभी छात्राएं अपने गाँव मझानिया से शाजापुर आ रही थीं। दुर्घटना बाईपास के पास हुई, जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनके ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो खंती में उतरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना का विवरण
ग्राम मझानिया की छात्राएं ऑटो में सवार होकर स्कूल जा रही थीं। सुबह करीब 10 बजे हुए इस हादसे में ऑटो खंती में उतर गया और उसमें सवार छह छात्राएं घायल हो गईं। टक्कर लगने के बाद सभी घायल छात्राओं को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
ऑटो चालक अमित (निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी) ने बताया कि मंडी रोड पर जाम लगा होने के कारण वह छात्राओं को समय पर स्कूल पहुँचाने के लिए बिजाना बाईपास से आ रहा था, तभी बादशाही पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक के हाथ और सिर में चोटें आई हैं, जबकि छात्राओं को मामूली चोटें लगी हैं।
घायल छात्राएं
घायल छात्राओं में उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक-1 की भावना कछावा, बबीता कछावा और आरती शामिल हैं। इसके अलावा, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल की प्रवीणा, चंचल और आयुषी भी घायल हुई हैं।
पुलिस और अधिकारी अस्पताल पहुँचे
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। घायलों के बयानों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) विवेक दुबे भी तुरंत अस्पताल पहुँचे और घायल छात्राओं का हालचाल जाना। जानकारी के अनुसार, घायल छात्राओं में पाँच कक्षा नौवीं की और एक छात्रा दसवीं कक्षा की परीक्षा देने आ रही थी।
