लैंड पूलिंग एक्ट के विरोध में भारतीय किसान संघ ने शाजापुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शाजापुर, अग्निपथ। भारतीय किसान संघ ने लैंड पूलिंग एक्ट के विरोध में शाजापुर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम को सोमवार शाम 4 बजे करीब एक ज्ञापन सौंपा। इससे पहले, संघ ने शाजापुर में अपनी जिला बैठक का आयोजन किया, साथ ही राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती के उपलक्ष्य में एक रक्तदान शिविर भी लगाया।

सोमवार को पुरानी सब्जी मंडी टंकी चौराहा पर आयोजित इस बैठक में संघ के 14 कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शाजापुर कलेक्टर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं। कलेक्टर ने किसानों को संबोधित करते हुए समाज सेवा में उनकी भूमिका की सराहना की और रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

रक्तदान शिविर के पश्चात, भारतीय किसान संघ द्वारा एक बाइक रैली निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुँची। कलेक्टर कार्यालय में किसानों ने लैंड पूलिंग एक्ट के विरोध में जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम को ज्ञापन सौंपा।

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह एक्ट किसानों के हितों के विपरीत है, क्योंकि इसमें सिंहस्थ 2028 के लिए किसानों की जमीन पर स्थायी निर्माण किया जाना है। किसान संघ लगातार इसका विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन अब नए तरीके से किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है, और इसके विरोध में उनका आंदोलन जारी रहेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Post

भोपाल 'ए' ने एकतरफा मुकाबले में विदिशा को दस विकेट से हराया

Tue Nov 11 , 2025
बीएसआई मैदान पर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न सीहोर, अग्निपथ। शहर के बीएसआई मैदान पर मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच भोपाल ‘ए’ और विदिशा के मध्य खेला गया। यह मुकाबला एकतरफा रहा, जिसमें भोपाल ‘ए’ की टीम ने विदिशा को दस विकेट से करारी शिकस्त दी […]

Breaking News