शाजापुर पुलिस की बड़ी सफलता: 60 लाख रुपये का डंपर गुजरात से बरामद

2000 KM का सफर और 500 CCTV फुटेज खंगाले

शाजापुर, अग्निपथ। शाजापुर जिले की सुनेरा पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए 60 लाख रुपये मूल्य का एक डंपर गुजरात से बरामद किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने 2000 किलोमीटर से अधिक का सफर तय किया और 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।

चोरी और जाँच की चुनौती

सुनेरा थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल ने बताया कि 02 नवंबर 2025 को ग्राम अभयपुर स्थित गुरुकुल स्कूल के मैदान से कलश इंटरप्राइजेज कंपनी का एक डंपर अज्ञात बदमाशों ने रात के समय चुरा लिया था। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज किया और अपराधियों की तलाश के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया।

जांच में जुटी टीमों ने सक्रियता दिखाते हुए करीब दो हजार किलोमीटर का सफर तय किया। पुलिस ने पहले रायपुर टोल टैक्स के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिससे डंपर कोटा रोड (राजस्थान) की तरफ जाता दिखा। इसके बाद, आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए डंपर को उदयपुर, चित्तौड़गढ़ होते हुए गुजरात के आवा टोल प्लाजा तक पहुँचाया।

नंबर प्लेट बदली, फर्जी दस्तावेज बनाए, फिर भी पुलिस ने ट्रेस किया

आरोपियों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए वाहन की नंबर प्लेट बदल दी, फर्जी इंजन व चेसिस नंबर तैयार किए और फर्जी फास्टैग कार्ड का उपयोग भी किया।

बावजूद इसके, पुलिस टीम ने सायबर सेल शाजापुर की तकनीकी सहायता और टोल नाकों, होटलों तथा ढाबों पर लगे 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की लगातार जाँच करते हुए डंपर की अंतिम लोकेशन जिला आणंद (गुजरात) में ट्रेस की।

दो आरोपी गिरफ्तार, 60 लाख का डंपर जब्त

गुजरात में स्थानीय सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने डंपर बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों – भावेशभाई पिता जगदीश परमार निवासी वरलीपुरा, जिला आणंद (गुजरात) और सोहेल अहमद पिता याकूब खाँ (45) निवासी आणंद (गुजरात) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से साठ लाख मूल्य का चोरी गया डंपर जब्त किया है।

पुलिस अब इनके फरार साथियों सिद्दीक, साबिर, शाहरुख एवं अजहर की तलाश कर रही है।

इस सराहनीय कार्रवाई में सुनेरा थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल सहित आरसी यादव, बेनेसिंह नागर, हेमन्द्रसिंह जादौन, विकास तिवारी और अनिल सक्सेना समेत कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कंपनी ने पुलिस टीम को 21 हजार का इनाम देने की घोषणा की

एक सप्ताह के भीतर डंपर बरामद करने की सफलता से कलश इंटरप्राइजेज कंपनी ने हर्ष व्यक्त किया है। कंपनी ने पुलिस टीम को उनकी कड़ी मेहनत और सफलता के लिए इक्कीस हजार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Next Post

न्याय शुल्क घोटाले पर बवाल: बड़नगर कोर्ट में 'बार' और 'बेंच' के बीच बढ़ा टकराव

Tue Nov 11 , 2025
वकीलों ने किया प्रदर्शन,FIR पर रोक की मांग बड़नगर, अग्निपथ। बड़नगर न्यायालय में न्याय शुल्क (कोर्ट फीस) जमा करने में कथित गड़बड़ी सामने आने के बाद न्यायपालिका और अभिभाषक संघ (बार) के बीच सीधा टकराव उत्पन्न हो गया है। गड़बड़ी न्यायाधीश की पकड़ में आने पर, न्यायालय की ओर से संबंधित […]

Breaking News