भोपाल ‘ए’ ने एकतरफा मुकाबले में विदिशा को दस विकेट से हराया

बीएसआई मैदान पर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

सीहोर, अग्निपथ। शहर के बीएसआई मैदान पर मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच भोपाल ‘ए’ और विदिशा के मध्य खेला गया। यह मुकाबला एकतरफा रहा, जिसमें भोपाल ‘ए’ की टीम ने विदिशा को दस विकेट से करारी शिकस्त दी और खिताब अपने नाम किया। मैच के उपरांत बीडीसीए और डीसीए के पर्यवेक्षकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

आयोजन: मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बीडीसीए-डीसीए के सहयोग से जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता। इसमें सीहोर, भोपाल, राजगढ़, रायसेन और विदिशा की टीमों ने भाग लिया था।

डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित के अनुसार, विदिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में सभी दस विकेट खोकर मात्र 74 रन बनाए। लक्ष्य ने सर्वाधिक 19 रन और मुतिज भार्गव ने 14 रन की पारी खेली। भोपाल की ओर से वेद पाठक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए, जबकि देव कन्नोजिया, केवन जोसफ और वेदांत अग्रवाल ने दो-दो विकेट लिए।

75 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल की सलामी जोड़ी आर्यवीर (49 रन) और धैर्य तिवारी (28 रन) ने बिना कोई विकेट खोए, मात्र 9.4 ओवर में ही यह मुकाबला दस विकेट से जीत लिया।

प्रतियोगिता का संचालन डीसीए के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय के मार्गदर्शन में सचिव अतुल तिवारी और कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा ने सफलतापूर्वक किया। मैच के अंत में बीडीसीए के चयनकर्ता अरविन्द वर्मा, अभिनाश पाठक, सुभाष बोरहना, शुभम बोरहना, निर्णायक नागेन्द्र व्यास, अजय चंदेल और स्कोरर शिवम दुबे ने खिलाड़ियों से भेंट की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय ने सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, नवनीत तोमर, इरफान हुसैन, भारत गुप्ता, कमलेश पारोच, मदन कुशवाहा, अतुल त्रिवेदी आदि को प्रतियोगिता की सफलता के लिए बधाई दी। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पर्यवेक्षक पुनित चतुर्वेदी ने भी बीडीसीए और डीसीए को सफल आयोजन के लिए बधाई दी है।मीडिया प्रभारी ने बताया कि आगामी दिनों में चयनकर्ताओं के द्वारा विजेता टीम का गठन किया जाएगा।

Next Post

शाजापुर पुलिस की बड़ी सफलता: 60 लाख रुपये का डंपर गुजरात से बरामद

Tue Nov 11 , 2025
2000 KM का सफर और 500 CCTV फुटेज खंगाले शाजापुर, अग्निपथ। शाजापुर जिले की सुनेरा पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए 60 लाख रुपये मूल्य का एक डंपर गुजरात से बरामद किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों को पकड़ने […]

Breaking News