उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित नीमनवासा मोड़ पर पिछले दिनों साधु के वेश में कार से इंदौर जा रहे परिवार को रोककर मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आधा दर्जन से ज्यादा लुटेरों को पुलिस ने पलखंदा से गिरफ्तार किया है। 7 लोगों का ये गिरोह हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से लुटे गए सोने के गहने ,नगदी और कार पुलिस ने बरामद की है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रेस से चर्चा में बताया कि भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कालियादेह में रहने वाले मंसूर पिता बहादुर अली पटेल अपनी पत्नी हिना बी और दो बच्चों के साथ क्रेटा कार से इंदौर जा रहे थे। सुबह करीब 11.30 बजे पंवासा ओवरब्रिज को पार करने के बाद नीमनवासा मोड़ पर अचानक 7 लोग उनकी कार के सामने आए। इनमें से 4 लोग साधु की वेशभूषा धारण किए हुए थे।
बहरूपिए लुटेरों ने कार को घेर लिया और परिवार के लोगों को बाहर निकलकर मारपीट शुरू कर दी। बोले कि जो भी जेवर और रुपए है सब निकालो, वरना भस्म कर देंगे। आरोपियों ने मंसूर अली और उनकी पत्नी हिना बी के साथ मारपीट करते हुए सोने की दो अंगूठी, 5 हजार कैश लूट लिए और अर्टिगा कार क्र. डीएल 2सी एएक्स 9959 में बैठकर फरार हो गए। वारदात से घबराए परिवार ने पंवासा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
कंट्रोल रूम को संदेश, एक्शन में आई पुलिस
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों और कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। पुलिस एक्शन में आई और चैकिंग शुरू की। इसी बीच नरवर पुलिस को देवास रोड पर पालखंदा चैकिंग पॉइंट पर सिल्वर अर्टिगा कार आती दिखी। पुलिस ने उसे रोका और घेराबंदी कर सातों आरोपियों को धरदबोचा। पुलिस टीम बदमाशों को थाने लेकर पहुंची। सख़्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया।
यह आरोपी आए गिरफ्त में
अली पिता धर्मवीर नाथ (20) निवासी करनाल, हरियाणा, मगन पिता दिलीप नाथ (19) निवासी नजफगढ़, दिल्ली, अरुण पिता मीणा नाथ (25) निवासी सोनीपत, हरियाणा, राजेश पिता ऋषिपाल नाथ (41) नजफगढ़, दिल्ली, रूमाल पिता फूल नाथ निवासी बसंत कुंज, दिल्ली, बिरजू पिता मिश्री नाथ निवासी मुखर्जी नगर, दिल्ली, राकेश कुमार पिता सुरेंद्र सिंह (45) निवासी साहिबाबाद, दिल्ली शामिल हैं।
शाजापुर में भी ऐसे ही वारदात की
पूछताछ में आरोपियों ने इसी तरह की वारदात शाजापुर में भी करना स्वीकार किया है। उन्होंने मंगलवार को शाजापुर में भैरव डूंगरी के पास एक परिवार की कार को रोका और पूजा का बहाना बनाकर कार में बैठी महिला को आशीर्वाद देने का ढोंग किया और सोने के आभूषण छीन दिया। विरोध करने पर उन्होंने परिवार को धमकाया और कार से उ’जैन की ओर फरार हो गए। इसकी सूचना शाजापुर पुलिस ने उ’जैन कंट्रोल रूम को दी। घट्टिया थाना क्षेत्र के जैथल में भी हाइवे पर लूटपाट की। इसकी सूचना फरियादी ने डायल 112 को दी। इधर, जांच में पता चला कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इसमें से बिरजू नाथ के खिलाफ दिल्ली वेस्ट के मोतीनगर थाना और अली नाथ के खिलाफ हरियाणा के करनाल थाने में पहले से प्रकरण दर्ज हैं।
