उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थिल लोहार पट्टी में बुधवार सुबह घर के बाहर सरकारी नल से पानी भरकर ले जा रही वृद्धा को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। अस्पताल में उपचार के दौरान वृद्धा की गुरुवार तडक़े मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।
पुलिस ने बताया उलाबाई पति लालू सिंह सिसौदिया बुधवार सुबह 10 बजे अपने घर के सामने नल से पानी भर कर घर आ रही थी। इसी दौरान बाइक क्रमांक एमपी 13 डीवी 9350 पर सवार पिता-पुत्र ने वृद्धा उलाबाई को टक्कर मार दी। जिससे वे गिरकर बेहोंश हो गई। परिजनों ने बाइक सवार को रोक लिया और उसी बाइक से वृद्धा को अस्पताल लेकर पहुंचे।
हादसे के 17 घंंटे बाद गुरूवार तडक़े 3 बजे उला बाई ने दम तोड़ दिया। मृतिका के पुत्र राजू ने बताया कि बाइक की टक्कर से वृद्धा के सिर में गहरी चोट लगी थी और रीढ़ की हड्डी भी टूट गई थी।बाइक चालक घटना के बाद से पूरे समय अस्पताल में रहा और इलाज का खर्च भी उसी ने उठाया। पुलिस ने वृद्धा की मौत के बाद शव कब्जे में लेकर गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बाइक पर पीछे बैठा था पिता नाबालिग चला रहा था वाहन
कंचनपुरा का रहने वाला कुलदीप अपने 15 साल के बेटे को साथ लेकर लोहार पट्टी क्षेत्र से गुजर रहा था। इस दौरान उसका 15 वर्षीय पुत्र बाइक चला रहा था और वह पीछे बैठा था। वह पुत्र को बाइक चलाना सिखा रहा था। नाबालिग ने तेज गति से बाइक चलाई और अचानक वृद्धा सामने आ गई। उससे ब्रेक नियंत्रण नहीं हुए और एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। नाबालिग के वाहन चलाने को लेकर भी पुलिस पिता के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
मक्सी रोड पर डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, एक की मौत दूसरा गंभीर घायल
उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित मक्सीरोड़ पर तेज रफ्तार डंपर ने बुधवार शाम बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल है।
पुलिस ने बताया मक्सीरोड़ स्थित ग्राम हरसोदन चौराहे पर यह हादसा हुआ। ग्राम बोरदा धाकड़ कायथा का रहने वाला अजय पिता राधेश्याम धाकड़ उम्र 20 वर्ष अपने दोस्त अर्जुन पिता रामचंद्र निवासी बोरदा धाकड़ कायथा के साथ शहर से होकर वापस अपने घर की तरफ जा रहा था।इसी दौरान हरसोदन चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।
डंपर की गति इतनी तेज थी कि चालक ने बाइक को टक्कर मारने के बाद भी वाहन को रोक नहीं पाया। बाइक के साथ डंपर चालक युवक दूर तक घसीटता चला गया। इसके बाद डंपर आगे सडक़ से उतरकर डीपी में जा घुसा। हादसे में अजय पिता राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उसके साथ मौजूद अर्जुन गंभीर घायल है उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है लेकिन चालक फरार हो गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
