जुर्माने के रूप में वाहन की कीमत चुकाना होगी वाहन मालिक को
उज्जैन, अग्निपथ। वन विभाग की टीम ने बुधवार शाम अवैध लकडियों से भरा ट्रक लालपुर के समीप से पकड़ा है। ट्रक से 60 क्विंटल अवैध लकडियां बरामद हुई है।
डिप्टी रेंजर अनिल सेन ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि मक्सी से अवैध लकडिय़ों से भरी आयशर चली है जो लालपुर से होते हुए इंदौर की तरफ जाएगी। विभाग की टीम ने तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंचकर दबिश दी और आयशर वाहन को रोका इसमें 60 क्विंटल अवैध बबूल की लकड़ी तस्करी कर मक्सी से इंदौर ले जाई जा रही थी।
विभाग ने अवैध लकडियोंं के साथ वाहन भी जब्त कर लिया है। ड्राइवर मनोहर लााल निवासी पंथपिपलई ने वन विभाग की टीम को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया।जिसे घेराबंदी कर धरदबोचा। ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
रेंजर जीवन सिंह पोलाया ने बताया 11 अगस्त को आए नए नियमों के अनुसार अब वाहन की कीमत जुर्माने के रूप में वसूल की जाएगी साथ ही अवैध लकडियों की कीमत भी जुर्माने के रूप में वाहन मालिक को जमा करना पड़ेगी।
यदि दोबारा वाहन को अवैध लकडियों की तस्करी में पकड़ा गया तो वाहन राजसात किया जाएगा। वन विभाग की टीम ने डीएफओ अनुराग तिवारी के निर्देशन में यह कार्रवाई की। टीम में एसडीओ विक्रम सिंह सोलंकी, रेंजर जीवन सिंह पोलाया, डिप्टी रेंजर रजनी चौहान सहित स्टाफ मौजूद था।
