कालिदास समारोह: नृत्य-नाटिकाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक!

उज्जैन, अग्निपथ। महाकवि कालिदास की रचनाओं के प्रति विद्यार्थियों और आम जनता में रुचि जगाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 22वें राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह का दूसरा दिन अविस्मरणीय रहा। शनिवार को उज्जैन स्थित पं. सूर्य नारायण संकुल हॉल, कालिदास संस्कृत अकादमी में आयोजित इस तीन दिवसीय समारोह के द्वितीय दिवस पर प्रदेश के विभिन्न संभागों के वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने महाकवि कालिदास के साहित्य पर आधारित नृत्य नाटिकाओं की मनोहारी प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

प्रस्तुतियों में लाइट एवं साउंड इफेक्ट का शानदार समावेश किया गया, जिसने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया।

श्लोक पाठ और चित्रांकन प्रतियोगिता ने भी बटोरी वाहवाही

प्रचार-प्रसार समिति के संयोजक संजय लालवानी एवं असीम पंड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे दिन नृत्य नाटिका के अलावा श्लोक पाठ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इसमें कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के 08-08 प्रतिभागियों ने कालिदास के साहित्य पर आधारित श्लोक प्रस्तुत किए।

  • नृत्य नाटिका (वरिष्ठ वर्ग): इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल और उज्जैन संभाग के विद्यार्थियों ने ‘अभिज्ञान शाकुंतलम्’, ‘कुमारसंभवम्’, ‘रघुवंशम्’, ‘मालविकाग्निमित्रम्’ और ‘ऋतुसंहारम्’ जैसे महान काव्यों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं।

  • चित्रांकन प्रतियोगिता: इस दौरान आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग के 20 और वरिष्ठ वर्ग के 22 चित्र शामिल हुए। इनकी प्रदर्शनी भी कालिदास संस्कृत अकादमी के हॉल में लगाई गई।

निर्णायकों का सम्मान

प्रतियोगिताओं को सफल बनाने के लिए कई विद्वानों ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

प्रतियोगितानिर्णायक
नृत्य नाटिका (वरिष्ठ वर्ग)डॉ. पूजा उपाध्याय, पंकज आचार्य, भूषण जैन
चित्रांकन प्रतियोगिताडॉ. अभिषेक सिंह तोमर, पुनीत कदवाने, कुलदीप दुबे
श्लोक पाठ प्रतियोगिताडॉ. संकल्प मिश्र, डॉ. सदानंद त्रिपाठी, डॉ. रमेश शुक्ल

डॉ. आर.पी. गुरु, संजय लालवानी और ब्रजेश शर्मा द्वारा सभी निर्णायकों को शॉल और माला भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं का सफल संचालन डॉ. मनोज द्विवेदी और डॉ. काकुल सक्सेना ने किया, जबकि आभार अमितोज भार्गव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विभिन्न संभागों के प्रतिभागी, मार्गदर्शी शिक्षक, उज्जैन शहर के विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावकगण और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

समापन समारोह की जानकारी

संयुक्त संचालक रमा नाहटे और जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 16 नवंबर 2025 को प्रातः 11 बजे पं. सूर्य नारायण संकुल हॉल, कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन में होगा।

Next Post

बड़ी बात: एआई कभी भी प्राकृतिक इंटेलिजेंस (Natural Intelligence) को विस्थापित नहीं कर सकता!

Sat Nov 15 , 2025
उज्जैन में दिग्गज वैज्ञानिकों ने स्कूल के विद्यार्थियों के साथ भविष्य की चुनौतियों पर खुलकर बात की उज्जैन, अग्निपथ। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में रासायनिक एवं सतत विज्ञान में अभूतपूर्व नवाचारों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2025 (BICCS) का दूसरा दिन ज्ञान और जिज्ञासा के अद्भुत संगम का साक्षी बना। इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में […]

Breaking News