मध्य प्रदेश में विकास का ‘सूर्य उदय’! 8185 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक निवेश, 4330 से अधिक युवाओं को सीधा रोजगार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया मेगा सोलर प्लांट का भूमिपूजन, उज्जैन-मक्सी बनेगा सोलर हब!

उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश अब केवल ‘टाइगर स्टेट’ ही नहीं, बल्कि भारत का ‘हरित ऊर्जा हब’ बनने की ओर अग्रसर है! मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन जिले की तराना तहसील के बरंडवा ग्राम में जैक्सन कंपनी के मेगा सोलर प्लांट का भूमिपूजन कर राज्य के औद्योगिक परिदृश्य में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश में विकास की बहार बह रही है, और मध्य प्रदेश भी औद्योगिक तथा रोजगार के नवीन अवसरों को लगातार आकर्षित कर रहा है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पूरा होने पर, मध्य प्रदेश हरित ऊर्जा उत्पादन और सोलर उपकरण मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो जाएगा।

मालवा अंचल में क्रांति: ऊर्जा और रोजगार की बहार

इस विशाल परियोजना में मालवा क्षेत्र के उज्जैन और शाजापुर जिलों में कुल 8,185 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। जैक्सन इंटीग्रेटेड सोलर लिमिटेड प्लांट (7104.89 करोड़ रुपये) और जैक्सन इंजीनियर्स लिमिटेड मेगा सोलर प्लांट (1046.88 करोड़ रुपये) इस निवेश के मुख्य स्तंभ हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इन परियोजनाओं से न केवल राज्य की ऊर्जा ज़रूरतें पूरी होंगी, बल्कि 4,330 से अधिक स्थानीय युवाओं को सीधे तौर पर और बड़ी संख्या में अन्य लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उन्होंने घोषणा की कि यह परियोजना उज्जैन-मक्सी क्षेत्र को सोलर उपकरण निर्माण का राष्ट्रीय हब बनाएगी, जिससे पूरे मालवा अंचल की आर्थिक और औद्योगिक तस्वीर बदल जाएगी।

2025: मध्य प्रदेश का ‘उद्योग और रोजगार वर्ष’

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कुशल नेतृत्व में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव्स का असर अब ज़मीन पर दिख रहा है। विश्व स्तरीय कंपनियाँ मध्य प्रदेश को अपना निवेश गंतव्य बना रही हैं।

  • लक्ष्य: मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 को ‘उद्योग और रोजगार वर्ष’ घोषित किया है, जिसका मुख्य केंद्र औद्योगिक विकास के माध्यम से स्थानीय लोगों के लिए अधिकतम रोजगार के अवसर पैदा करना है।

  • टेक्नोलॉजी: जैक्सन ग्रुप मैनेजमेंट ने जानकारी दी है कि जुलाई तक प्लांट में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाएगी। यह प्लांट सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी से सोलर मॉड्यूल, सोलर सेल, इंगॉट और वेफर का निर्माण करेगा।

पहले चरण में जैक्सन इंजीनियर्स लि. द्वारा 3 गीगावॉट सोलर मॉड्यूल और 3 गीगावॉट सोलर सेल बनाने की यूनिट लगाई जाएगी, जिसमें करीब 1 हजार 47 करोड़ रुपये का निवेश होगा। दूसरे चरण में जैक्सन इंटीग्रेटेड सोलर लि. द्वारा 7 हजार 105 करोड़ रुपये लगाकर इग्नोट, वेफर्स, सेल्स और मॉड्यूल बनाए जाएँगे।

अन्य महत्वपूर्ण औद्योगिक इकाइयाँ

मेगा सोलर प्लांट के अतिरिक्त, कार्यक्रम में शाजापुर जिले के मक्सी औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में दो नई इकाइयों—आदित्य वुड पैकेजिंग और पुष्टि फार्माकम प्राइवेट लिमिटेड का भूमिपूजन भी किया गया। साथ ही, रुक्मणि एंड सन्स तथा यौनको प्रोटीन्स प्राइवेट लिमिटेड की यूनिटों का लोकार्पण हुआ। ये कंपनियाँ लकड़ी के पैलेट, दवाई बनाने वाले केमिकल, कृषि उत्पाद और जैविक खाद जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी हैं, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगी।

इस ऐतिहासिक अवसर पर उज्जैन-आलोट क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया, देवास-शाजापुर क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, शाजापुर विधायक अरुण भीमावद, डॉ. रवि पांडे, मीडिया प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Post

आरक्षक ने कंधे पर उठाकर बचाई सड़क हादसे में घायल की जान

Sun Nov 16 , 2025
जावरा, अग्निपथ। जावरा में मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए मावता चौकी पर तैनात आरक्षक नितिन जोशी ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की जान बचाई। कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के मावता चौकी अंतर्गत रानीगाँव फंटे पर हुए इस एक्सीडेंट के बाद, जब 108 एम्बुलेंस समय […]

Breaking News