सामाजिक निष्ठुरता को लेकर कलाकारों का संघर्ष होगा मुख्य आकर्षण
उज्जैन, अग्निपथ। अभिव्यक्ति सिटी आर्ट्स प्रोजेक्ट, अहमदाबाद में माच पर आधारित नाटक का मंचन संस्कृति विभाग भारत सरकार के सहयोग से अंकुर रंगमंच समिति द्वारा माच एवं माच के कलाकारों के जीवन पर आधारित नाटक “टीकाराम: द लास्ट फोक स्टार का मंचन अभिव्यक्ति सिटी आर्ट्स प्रोजेक्ट के नाट्य समारोह में श्रेयस एंफीथिएटर में 15, 16 एवं 18 नवंबर को सायं 7:15 बजे खुले मंच पर किया जाएगा।
इस नाटक में मालवा के लोकनाट्य माच के लुप्त होने की कहानी को बहुत ही रोचक और मनोरंजक तरीके से सामने रखा गया है।
इसमें बताया गया है कि लगभग 200 साल पुरानी माच परंपरा यहां के लोगों के जीवन में रची बसी थी और यह कला आज के युग में समाज और सरकारों की अवहेलना के कारण अपने अस्तित्व के लिए जूझ रही है । इसमें कलाकारों द्वारा माच के विकास के लिए किए गए संघर्षों को बहुत मार्मिक ढंग से उकेरा गया है ।
नाटक में आधुनिक समाज में हो रहे सूचना प्रौद्योगिकी, फिल्म, टीवी , मोबाइल, सोशल मीडिया एवं सामाजिक निष्ठुरता और राजनीति द्वारा अवहेलना के साथ ही कलाकारों के संघर्ष को नाटकीय रूप से अभिव्यक्त किया गया है ।
इस नाटक का एक सफल मंचन 15 ,16 नवंबर को हो चुका है। नाटक में कुल 25 कलाकार भाग ले रहे है ।इस नाटक में प्रमुख रूप से ईवान ख़ान, टीकाराम भाटी,हफीज खान, आयुषी सिंह सोलंकी , इरशाद खान, सावी शर्मा ,जय जैन, ऋषि योगी, रोहन बाथम, तनिष्का पंथी, लखन देवड़ा, इस्माइल खान, अरशद शेख, उबैद शेख, इबाद खान, अलीशा खान ने विभिन्न भूमिकाएं निभाई जिसका लेखन श्री ईवान ख़ान द्वारा तथा निर्देशन रा. ना. वि. के श्री ओवेस खान के साथ श्री हफीज खान द्वारा एवं संगीत निर्देशन माच गुरु श्री बाबूलाल जी देवड़ा ने किया तथा ताल पर श्री पप्पू चौहान एवं हारमोनियम पर श्री रमेश असवार रहे।
