अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली सोसायटी केबिन में घुसी, कई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त

चालक नशे की हालत में गिरफ्तार

सीहोर, अग्निपथ। थाना भेरूंदा क्षेत्र के ग्राम छिदगाँव मौजी में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एक बड़ा हादसा टल गया, जब रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर रोड किनारे स्थित खाद वितरण की दुकान (सोसायटी) के केबिन में जा घुसी। इस दौरान ट्रॉली पलटने से करीब 5-6 मोटरसाइकिलें उसके नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं।

घटना की सूचना मिलते ही भेरूंदा पुलिस स्टाफ तत्काल मौके पर पहुँचा। पुलिस ने मेन रोड पर पलटी हुई नीले रंग की सोनालिका DI47 ट्रैक्टर ट्रॉली और रेत को हटवाकर आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराया।

सोसायटी प्रभारी अशोक मीना की रिपोर्ट पर, ट्रैक्टर चालक शुभम पिता देवलाल गोंड (उम्र 20 साल, निवासी आम्बाकदीम) के विरुद्ध धारा 281, 324(4) बीएनएस और 184 एमवी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपी शुभम को हिरासत में ले लिया। आरोपी शुभम नशे की हालत में प्रतीत होने पर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके बाद मामले में धारा 185 एमवी एक्ट का इजाफा किया गया है।

  • खनिज विभाग को पत्राचार: जब्त की गई ट्रैक्टर ट्रॉली और उसमें भरी रेत की रॉयल्टी तथा अन्य कार्यवाही के संबंध में खनिज विभाग को पत्राचार किया गया है।

ग्रामीणों ने की स्पीड ब्रेकर की मांग

इस घटना के बाद मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणजनों ने गाँव में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग रखी। मौके पर उपस्थित तहसीलदार भेरुंदा ने संबंधित विभाग को इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। आरोपी से पूछताछ और अन्य विवेचना कार्यवाही जारी है।

Next Post

बारात पहुंचने से पहले पुलिस को लेकर पहुंची दूल्हे की पहली पत्नी.. दूसरी शादी रूकवाई

Tue Nov 18 , 2025
भीड़ का फायदा उठाकर बगैर दूल्हन मंडप से भागा दूल्हा उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित मंगलनाथ रोड़ पर गार्डन में शादी होने वाली थी। दूल्हा बारात लेकर शादी समारोह में पहुंच रहा था। बारात मंडप में पहुंचती इसके पहले ही दूल्हे की पहली पत्नी पुलिस लेकर पहुंच गई। पुलिस […]

Breaking News