रणगाँव में 5.30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त

तस्कर मारुति इको छोड़कर फरार

धार, अग्निपथ। धार जिले के मनावर वृत्त के रणगाँव में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के बड़े जखीरे के साथ एक मारुति सुजुकी इको वैन जब्त की है। आरोपी तस्कर मौके से फरार हो गया, जिसके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

जब्ती का विवरण आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर और स्टाफ ने ग्राम रणगाँव में बकानेर से रणगाँव सड़क किनारे एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी इको (क्रमांक MP09 Z H 0198) को रोका। वाहन की तलाशी में उसमें विभिन्न ब्रांड की 30 पेटी अवैध मदिरा पाई गई, जिसका कुल बल्क लीटर 272.28 है।

जब्त शराब का विवरण इस प्रकार है:

  • देसी प्लेन मदिरा (180 मिली के 1250 पाव): 25 पेटी
  • सेंट्रल प्रोविजन व्हिस्की (180 मिली के 96 पाव): 2 पेटी
  • सेंट्रल प्रोविजंस वोडका (180 मिली के 100 पाव): 2 पेटी
  • पावर 10000 बियर (500 मिली के 24 केन): 1 पेटी

आरोपी फरार, कार्रवाई जारी शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। फरार आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) और 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। जब्त की गई अवैध मदिरा और मारुति इको वाहन की अनुमानित कुल कीमत लगभग 5 लाख 29 हज़ार 950 रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। इस कार्यवाही में आबकारी आरक्षक नारायण सिंह भवलकर का विशेष सहयोग रहा।

Next Post

धार : वसंत पंचमी पर अखंड पूजा की मांग को लेकर हिंदू समाज की रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Tue Nov 18 , 2025
धार, अग्निपथ। आगामी 23 जनवरी को वसंत पंचमी और शुक्रवार एक ही दिन होने के कारण धार की भोजशाला (मातृदेवी वाग्देवी मंदिर) में पूजा और नमाज को लेकर विवाद गहरा गया है। इस चुनौती को देखते हुए, मंगलवार को सकल हिंदू समाज ने एकजुट होकर अखंड पूजा का संकल्प दोहराया और […]

Breaking News