उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित श्रीकृष्ण कॉलोनी में एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालक ग्राहकों के साथ ही अपने परिजनों के भी खातों से लाखों रुपए निकालकर फरार हो गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है जबकि एक अन्य शिकायतकर्ता की लिखित शिकायत पर जांच की जा रही है।
विष्णु कॉलोनी काजीपुरा की रहने वाली उमा पति अरूण राठौर ने जीवाजीगंज थाने पर शिकायत में पुलिस को बताया कि 1 अक्टूबर को श्रीकृष्ण कॉलोनी स्थित शगुन एमपी ऑनलाइन सेंटर पर उन्होंने अपने एक खाते से दूसरे खाते में राशि स्थानांतरित कराई थी। इस दौरान एमपी ऑनलाइन संचालक आनंद पिता संतोष बागडिया ने उनके बैंक खाते से दो बार में 99 हजार रुपए उन्हें बताए बगैर खुद के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए।
घर पहुंचने पर जब उमा को खाते में राशि कम दिखी तो वे वापस एमपी ऑनलाइन सेंटर पर पहुंची पहली बार में आनंद ने बहाना बना दिया कि उसे नहीं पता लेकिन बैंक स्टेटमेंट से उमा को पता चला कि एमपी ऑनलाइन संचालक के खाते में ही राशि पहुंची है। इस पर उन्होंने दोबारा पहुंचकर आपत्ति ली और पुलिस में केस दर्ज कराने की बात की। इस पर आनंद ने 65 हजार रुपए वापस लौटा दिए और बाकि राशि एक-दो दिन में वापस लौटाने की बात की। दो दिन बाद जब उमा के पति अरूण रुपए वापस लेने के लिए शॉप पर पहुंचे तो पता चला कि संचालक आनंद फरार है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमपी ऑनलाइन संचालक आनंद कईं लोगों के साथ करीब 10 लाख रुपए की ठगी कर लापता है।
परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई, बताया कि उनके खाते से भी राशि निकाली
फरार ऑनलाइन संचालक आनंद बागडिया के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वो उनके खाते से भी रुपए निकालकर कहीं चला गया है। टीआई विवेक कनौडिया ने बताया कि एमपी ऑनलाइन संचालक के खिलाफ शिकायतें मिली है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
