शाजापुर : नागा साधु का भेष रखकर लूट करने वाले हरियाणा के 3 बदमाश गिरफ्तार

देवास की वारदात भी कबूली, को कार सहित सोने के जेवर जब्त

शाजापुर, अग्निपथ। नागा साधु बनकर हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का लालघाटी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत निवासी तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 लाख 88 हजार रुपये का मशरूका और घटना में प्रयुक्त ईको कार जब्त की है। आरोपियों ने पूछताछ में देवास में भी इसी तरह की लूट करना स्वीकार किया है।

एसपी यशपालसिंह राजपूत और एएसपी घनश्याम मालवीय के निर्देशन में लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे की टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की मदद से यह सफलता हासिल की। पुलिस ने सावन उर्फ गोगा नाथ (19), विक्की नाथ उर्फ टिल्लु (22) और नीरज नाथ (32) को गिरफ्तार किया है। ये सभी सपेरा बस्ती, मुरथल (हरियाणा) के निवासी हैं। इनके पास से सोने की रिंग, अंगूठी, बाली, मंगलसूत्र का पेंडल और 10 सोने के पारे बरामद किए गए हैं।

भेरुडूंगरी पर की थी वारदात

उल्लेखनीय है कि 11 नवंबर को सुबह करीब 11.30 बजे हाईवे स्थित भेरुडूंगरी पर इन आरोपियों ने नागा साधु का वेश धरकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। वारदात के बाद आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे। पुलिस ने ईको कार (HR-10AU-6999) को ट्रैक करते हुए हरियाणा के सोनीपत और मुरथल तक इनका पीछा किया और अंततः इन्हें धर दबोचा। घटना का एक अन्य आरोपी चालक सनी वाल्मीकि अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Next Post

शाजापुर : बच्चों के न पढ़ पाने पर शिक्षिका को थमाया नोटिस

Wed Nov 19 , 2025
कलेक्टर का दौरा: 22 मतदान केंद्रों की जांची हकीकत, बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित शाजापुर, अग्निपथ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने मंगलवार को जिले के 22 मतदान केंद्रों का तूफानी दौरा कर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य का जायजा लिया। […]

Breaking News