प्रदेश स्तर पर जिले के 2 बीएलओ सम्मानित
सीहोर, अग्निपथ। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में सीहोर जिले ने प्रदेश स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। कार्य में उत्कृष्टता और तेजी के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सीहोर जिले की सराहना की है। वहीं, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले के दो बीएलओ को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सम्मानित किया है। इस गति को बनाए रखने के लिए कलेक्टर स्वयं मैदान में उतरे हैं और गांवों का निरीक्षण कर रहे हैं।
दिल्ली से मिली शाबाशी, सीहोर टॉप जिलों में शामिल
भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक शुभ्रा सक्सेना और सचिव विनोद कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से एसआईआर कार्य की समीक्षा की। इस दौरान निदेशक ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालागुरू के. के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि सीहोर जिला एसआईआर प्रक्रिया में सटीकता और तेजी से कार्य करने वाले शीर्ष जिलों में शामिल है। वीसी में एसडीएम स्वाति मिश्रा और तहसीलदार डॉ. अमित सिंह भी उपस्थित थे।
भोपाल में बीएलओ का सम्मान, बढ़ाया जिले का मान
आष्टा विधानसभा क्षेत्र के दो बीएलओ, भूरूलाल और गजराज सिंह को एसआईआर में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भोपाल में सम्मानित किया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने उन्हें शाल-श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इन दोनों बीएलओ ने घर-घर सर्वे और बीएलओ ऐप पर डिजिटलीकरण का कार्य रिकॉर्ड समय में पूर्ण किया है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने इसे तकनीक और टीमवर्क का परिणाम बताते हुए दोनों को बधाई दी है।
मैदान में उतरे कलेक्टर, लापरवाही पर सख्त तेवर
जिले की इस उपलब्धि के बीच कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कार्य की गुणवत्ता परखने के लिए ग्राम बिलकिसगंज, बरखेड़ी, पिपलिया मीरा, बिजलोन और खेड़ली के मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने बीएलओ को निर्देश दिए कि गणना पत्रक वितरण और डेटा अपलोडिंग में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को तकनीकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के लिए भी निर्देशित किया, ताकि कार्य निर्बाध रूप से चलता रहे।
