घर के आंगन में खड़ा ट्रैक्टर लुढक़ा, सडक़ से गुजर रहे दंपति को रौंदा, पति की मौत

मौत

उज्जैन, अग्निपथ। भाटपचलाना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंथानी में गंभीर हादसा हो गया। यहां एक किसान के घर के बाहर सोयाबीन से भरा ट्रैक्टर अचानक लुढक़ गया। इस दौरान रोड से गुजर रहे बाइक सवार दंपति इसकी चपेट में आ गए। हादसे में पति की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया  किसान हिम्मतसिंह निवासी पंथानी ने खेतों से काटी हुई सोयाबीन बुधवार को मंडी लाने के लिए ट्रैक्टर में लोड कर अपने घर के बाहर खड़ा किया था। घर थोड़ी ऊंचाई पर है और घर से नीचे सडक़ पार करने पर खाई नुमा गड्ढा है। बुधवार शाम अचानक ट्रैक्टर की ओट पहिए से हट गई और गियर भी फैल हो गए। इससे खड़ा हुआ ट्रैक्टर लुढक़ गया।

इस दौरान गांव में रहने वाले बसंती लाल बाइक से अपनी पत्नी को लेकर सडक़ क्रॉस कर रहे थे। लुढक़ते हुए ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सहित दंपति खाई में गिर गए। ग्रामीण उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने बसंतीलाल को मृत घोषित कर दिया। महिला को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस ने शव का पीएम कराया है। किसान की लापरवाही के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घर में जल रहे अलाव की आग में झुलसे युवक की पांच दिन बाद अस्पताल में मौत

उज्जैन, अग्निपथ। चिंतामन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नलवा में पांच दिन पहले 14 नवंबर को अलाव तापते समय डीजल से आग भभकने पर झुलसे युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार शाम मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है।

पुलिस ने बताया नारायण पिता शंकरलाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नलवा 14 नवम्बर को अपने घर में अलाव जलाकर ताप रहा था। इसी दौरान उसने उसने गीली लकडिय़ां जलाने के लिए कैन में रखा डीजल निकाला। तभी कैन का ढक्कन खुल गया और डीजल उस पर गिरा साथ ही अलाव पर भी डीजल ढुल गया। इससे नारायण बुरी तरह झुलस गया।

परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां इलाज चल रहा था। मंगलवार शाम को अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Next Post

साबरमती एक्सप्रेस से लेडीज पर्स चुराने वाला बदमाश पकड़ाया, चोरी का मोबाइल बरामद

Wed Nov 19 , 2025
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुई पहचान, जीआरपी-आरपीएफ की संयुक्त टीम की कार्रवाई उज्जैन, अग्निपथ। साबरमती एक्सप्रेस से महिला यात्री का हैंड बैग चुराने वाले बदमाश को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वह तराना जाने के लिए उज्जैन स्टेशन पर बैठा था। पुलिस […]
giraftar

Breaking News