अहिल्याघाट पर शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो

खरगोन, अग्निपथ। महेश्वर के अहिल्याघाट पर लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जा रहा है, जिसके माध्यम से दर्शकों को महेश्वर की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर और लोकमाता देवी अहिल्या के योगदान की झलक दिखाई जाएगी। पर्यटन विभाग द्वारा स्थापित इस निःशुल्क शो का लोकार्पण निमाड़ उत्सव के दौरान उद्घाटन सत्र के पहले उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। यह शो दर्शकों और पर्यटकों के लिए प्रतिदिन सूर्यास्त के बाद संचालित किया जाएगा।

विधायक और सीईओ ने निमाड़ उत्सव की तैयारियों का किया निरीक्षण

विधायक राजकुमार मेव और जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह ने महेश्वर के अहिल्या घाट पर आयोजित होने वाले निमाड़ उत्सव की तैयारियों का स्थल निरीक्षण कर व्यापक समीक्षा की। उन्होंने नर्मदा आरती, लाइट एंड साउंड शो, स्टेज और बैठक व्यवस्था, साफ सफाई तथा सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।

सीईओ श्री सिंह ने इसके पश्चात खेल प्रतियोगिताओं के लिए उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान जाकर भी निरीक्षण किया और खेल अधिकारी सुश्री पवी दुबे से तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। सुश्री दुबे ने उत्सव के दौरान आयोजित होने वाली कबड्डी, कुश्ती, रंगोली, मेंहदी और नौका सज्जा प्रतियोगिता तथा शालेय विद्यार्थियों की रैली की तैयारी की जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम सुश्री पूर्वा मंडलोई, सीएमओ श्री प्रियंक पंड्या, जनपद सीईओ श्रीमती रीना चौहान, नोडल अधिकारी श्री नीरज अमझरे सहित अन्य अधिकारी और समाजसेवी श्री विक्रम पटेल उपस्थित थे।

Next Post

होमलोन दिलाने के नाम पर खुद के खाते में डलवाए 1.40 लाख

Thu Nov 20 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। देवासगेट थाना क्षेत्र स्थित हीरामिल की चाल में रहने वाले व्यक्ति से परिचित युवक ने होमलोन दिलाने के नाम पर 1.40 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया हीरामिल की चाल में रहने वाले […]

Breaking News