स्कूल ऑफ एक्सीलेंस माधवनगर में जमकर हंगामा
उज्जैन, अग्निपथ। शास्त्रीनगर स्थित स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। कक्षा 11वीं के एक छात्र को अतिथि शिक्षक ने बुरी तरह पीट दिया। इस बात की जानकारी जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो स्कूल पहुंचकर उन्होंने बवाल कर दिया। आखिर में प्रबंधन ने अतिथि शिक्षक को बर्खास्त कर दिया।
बताया जा रहा है कक्षा 11वीं के कामर्स संकाय में पढऩे वाले एक छात्र ने परिषद कार्यकर्ताओं को प्रताडऩा की शिकायत की थी। उसके अनुसार अतिथि शिक्षक सुबोध जैन उसके साथ बुरा बर्ताव करते हैं और मारपीट भी करते हैं। स्कूल प्रबंधन तक सुनवाई नहीं होने पर उसने परिषद कार्यकर्ताओं को सूचना दी थी।
परिषद के तुषार रघुवंशी के नेतृत्व में गई टीम ने यहां नारेबाजी की और शिक्षक को तत्काल हटाने की मांग की। करीब दो घंटे तक चले बवाल के बाद स्कूल प्रबंधन ने अतिथि शिक्षक सुबोध जैन की सेवाएं समाप्त कर दी। प्राचार्य डॉ. विभा शर्मा ने बताया कि अतिथि शिक्षक के खिलाफ बुरे बर्ताव की जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्हें हटा दिया गया। परिषद के महानगर मंत्री सिद्धार्थ यादव ने बताया कि शिक्षक का बर्ताव विद्यार्थी के साथ ठीक नहीं था। ऐसे में विरोध किया गया।
बर्खास्तगी के बाद कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे
शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन करीब 2 घंटे तक चला। आखिर में प्रबंधन ने अतिथि शिक्षक को जैसे ही हटाने का फैसला लिया, परिषद कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने विद्यालय परिसर में भारत माता की जय के नारे लगाए।
