बड़नगर पुलिस ने पकड़े दो शातिर चोर, चोरी की रुपये 80 हजार की मोटरसाइकिल जब्त

बाइक चोरी

बड़नगर, अग्निपथ।बड़नगर पुलिस ने चोरी की गई एक मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई 80 हजार रुपये कीमत की मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार के अनुसार, फरियादी घनश्याम पिता ओमप्रकाश प्रजापत निवासी बड़नगर ने 16.09.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके टेंट हाउस के सामने से उनकी हीरो कंपनी की एच.एफ. डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक MP-13-EW-0449) को अज्ञात बदमाश चुरा ले गया है। इस संबंध में थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 589/2025 पंजीबद्ध कर जाँच शुरू की गई थी।

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर 21.11.2025 को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी हैं:

  1. राज पिता श्याम बैरागी (उम्र 24 साल), निवासी कोर्ट मोहल्ला, महाकाल रोड, उज्जैन।

  2. विशाल पिता राजेश वर्मा (उम्र 19 साल), निवासी गणेश नगर, भैरूगढ़, उज्जैन।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल (कीमत 80 हजार रुपये) जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस के अनुसार, आरोपी राज और विशाल का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी राज के विरुद्ध पूर्व में 13 और आरोपी विशाल के विरुद्ध 3 अपराध पंजीबद्ध हैं।

Next Post

करोड़ों के बजट के बाद भी 'खंडहर' में सरकारी स्कूल

Sat Nov 22 , 2025
 धार के मलगांव में किराए के भवन में चल रही बच्चों की पढ़ाई धार, अग्निपथ। जिले में हर साल शिक्षा के लिए करोड़ों रुपये का बजट आने के बावजूद, जमीनी स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता और भविष्य सवालों के घेरे में है। जिला मुख्यालय से मात्र सात किलोमीटर दूर मलगांव स्थित […]

Breaking News