पुरानी रंजिश में खूनी खेल: उज्जैन के एकता नगर में पशु बाड़े में घुसकर युवक की निर्मम हत्या

चाकू

तीन सगे भाई समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र के एकता नगर में शनिवार रात करीब 11.30 बजे पुरानी रंजिश के चलते एक भीषण वारदात हुई। सात से आठ बदमाशों ने एक पशु बाड़े में घुसकर युवक को चाकू और तलवार से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में तीन सगे भाइयों सहित कुल छह आरोपियों को पुलिस ने रात में ही धरदबोच लिया है।

बाड़े में सोते युवक पर जानलेवा हमला

थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि मृतक अक्कू पिता मुरली मालवीय (निवासी: इमलीपुरा, तिलकेश्वर कॉलोनी) लंबे समय से एकता नगर निवासी दीपक खींची के पशु बाड़े पर काम करता था। शनिवार रात वह अपना काम खत्म कर सो रहा था। इसी दौरान 7-8 बदमाश धारदार हथियार जैसे चाकू और तलवार लेकर बाड़े में घुस गए और अक्कू पर अचानक हमला कर दिया।

शोर सुनकर बाड़े का मालिक दीपक खींची मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। गंभीर रूप से घायल अक्कू ने दीपक को हमलावरों में से तीन-चार लोगों के नाम बताए। अक्कू के पेट, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों से तेजी से खून बह रहा था

दीपक ने पड़ोसियों की मदद से अक्कू को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान रात करीब 12 बजे उसकी सांसें थम गईं और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

देर रात 3 बजे तक 6 आरोपी हिरासत में

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। तेज कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रात 3 बजे तक मुख्य आरोपियों सहित छह लोगों को हिरासत में ले लिया।

नीलगंगा पुलिस ने नानाखेड़ा क्षेत्र के आनंद नगर निवासी अंकित पारोचे, बिट्टू पारोचे, लक्की पारोचे (तीनों सगे भाई), संदीप उर्फ नाना, बिट्टू, लाखन और विशाल के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। हिरासत में लिए गए लोगों में तीनों सगे भाई सहित अन्य आरोपी शामिल हैं।

दिन में हुई मारपीट का बदला

पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे गहरी दुश्मनी थी। टीआई कुरील ने खुलासा किया कि रात की वारदात से कुछ ही घंटे पहले, शनिवार शाम 5 बजे, मृतक अक्कू ने नानाखेड़ा में अंकित पारोचे के ऑटो चालक दोस्त संदीप उर्फ पंचर से मारपीट की थी। अक्कू ने संदीप का सिर फोड़ दिया था और चाकू से भी हमला किया था।

पुलिस के मुताबिक, संदीप अंकित का दोस्त है और उसकी ऑटो भी चलाता है। जब संदीप ने अंकित के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही तो अक्कू ने उससे मारपीट कर दी। अपने दोस्त पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही अंकित पारोचे ने अपने दोनों भाइयों और अन्य साथियों को इकट्ठा किया और देर रात पशु बाड़े में घुसकर खूनी बदले की इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मृतक अक्कू जीवाजीगंज थाना क्षेत्र का रिकॉर्डेड बदमाश था।

Next Post

निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही! गर्भस्थ शिशु की मौत के एक महीने बाद माँ ने भी तोड़ा दम

Sun Nov 23 , 2025
डॉक्टर पर केस दर्ज करने की मांग उज्जैन, अग्निपथ। सांवेर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में कथित लापरवाही के चलते गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई और उसके एक महीने बाद माँ ने भी दम तोड़ दिया। महिला के पति ने अस्पताल और महिला प्रसूति विशेषज्ञ डॉक्टर पर घोर लापरवाही का […]

Breaking News