वरिष्ठ साहित्यकार होंगे शामिल
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के साहित्यिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण आयोजन होने जा रहा है, जहाँ सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवयित्री डॉ. क्षमा सिसोदिया द्वारा विभिन्न विधाओं में रचित दस साहित्यिक कृतियों का भव्य अनावरण-महोत्सव आयोजित किया जाएगा। यह गरिमामयी समारोह 26 नवंबर, बुधवार को इस्कॉन मंदिर के ‘वैक्यूट हॉल’ (तीसरे तल) पर, शाम 5 बजे से शुरू होगा।
इन दस कृतियों का होगा अनावरण
डॉ. क्षमा सिसोदिया की जिन दस कृतियों का विमोचन किया जाएगा, वे साहित्य की विविध शैलियों का प्रतिनिधित्व करती हैं। इनमें शामिल हैं:
- यशोधरा (कहानी-संग्रह)
- बावरा मन (व्यंग्य-संग्रह)
- स्वर्णिम भारत के सितारे (बाल कहानी-संग्रह)
- बटुआ (लघु कथा-संग्रह)
- अर्ज किया है (काव्य-संग्रह)
- जगमग बाल-वाटिका (बाल-कविता संग्रह)
- इंद्रधनुषीय (हाइकु-संग्रह)
- पाश में निशा (हाइकु-संग्रह)
- भीतर कोई बंद है (लघुकथा-संग्रह)
- कथा-सिपिका (लघुकथा-संग्रह)
मुख्य अतिथि और विशिष्ट वक्ता
डॉ. क्षमा सिसोदिया की सुपुत्री श्रद्धा सिसोदिया और स्मृति सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गरिमामयी साहित्य अनावरण-महोत्सव में कई माननीय और विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया जी उपस्थित रहेंगे।
इसके अतिरिक्त, मंच पर डॉ. मोहन गुप्त (पूर्व संभागायुक्त), शिव चौरसिया जी (मालवी कवि), बालकृष्ण शर्मा जी (पूर्व कुलपति), डॉ. हरिमोहन बुधौलिया (पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष एवं जि़लाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ), सतीश दवे जी (बाल साहित्यकार, रंगकर्मी), कांता राय जी (निदेशक, लघुकथा शोध केंद्र भोपाल), और राजीव सक्सेना (फिल्म समीक्षक, टी.वी. शो निर्देशक, पूर्व साहित्य संपादक दैनिक भास्कर, जागरण) जैसे वरिष्ठ साहित्यकार एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन विजय सुखवानी जी करेंगे, और उपस्थित अतिथि विभिन्न साहित्यिक कृतियों पर अपने विचार रखेंगे। सिसोदिया परिवार ने समस्त साहित्य प्रेमियों से इस साहित्यिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
