धार, अग्निपथ। धार जिले में आदिम जाति सहकारी सोसायटी प्रबंधक गोवर्धनलाल मारू के घर, दफ्तर और फार्म हाउस पर बुधवार सुबह लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने बड़ी दबिश दी। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसमें प्रबंधक की वैध आय से कई गुना अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है।
बुधवार सुबह लगभग 5:30 बजे इंदौर लोकायुक्त की टीम 65 अधिकारियों और 18 गाड़ियों के काफिले के साथ सरदारपुर तहसील के लाबरिया गांव पहुंची और एक साथ तीन स्थानों पर सर्चिंग शुरू की। प्रबंधक मारू के दो मंजिला मुख्य निवास, फार्म हाउस और संस्था कार्यालय में एक साथ छापा मारा गया। गांव में अचानक इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों को देखकर ग्रामीण भी चौंक गए।
कलाकारी का खुलासा: जांच में यह भी सामने आया कि प्रबंधक ने स्वयं का एक गोडाउन व तलघर, जिसका माप 12 बाय 80 फीट है, मात्र पांच हजार रुपये में सोसायटी को किराए पर दिया था।
लंबी जांच: कार्रवाई लगभग 9 घंटे चली और टीमें दोपहर तक दस्तावेजों की छानबीन करती रहीं।
4 करोड़ की संपत्ति, आय सिर्फ 1.20 करोड़
प्रारंभिक छानबीन में प्रबंधक गोवर्धनलाल मारू की 4 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। जांच अधिकारियों के अनुसार, उनकी अनुमानित वैध आय इससे काफी कम है।
कम आय: मारू साल 1984 में मात्र 300 रुपये प्रतिमाह वेतन पर सेल्समैन के रूप में नियुक्त हुए थे। लगभग 30 साल की सेवा अवधि में उनकी कुल वैध आय लगभग 80 लाख रुपये आंकी गई है। पैतृक संपत्ति से लगभग 40 लाख रुपये की वैध आय का अनुमान है, जिससे उनकी कुल वैध आय लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये के करीब बनती है।
बरामद संपत्ति: कार्रवाई में मिली संपत्ति उनकी वैध आय से 291 प्रतिशत अधिक आंकी गई है। उनके पास 30 बीघा से अधिक कृषि भूमि होने के दस्तावेज भी मिले हैं।
15 लाख का सोना और 2 लाख नकदी बरामद
लोकायुक्त अधिकारियों ने तीनों ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज, रिकॉर्ड और तिजोरियों की जांच की। अब तक की कार्रवाई में:
नकद और जेवर: 2,11,000 रुपये नकद, लगभग 15 लाख रुपये का सोना और 1 लाख रुपये की चांदी बरामद की गई है।
आवास और अन्य संपत्ति: उनका दोमंजिला आवास, जिसका माप 14 बाय 120 फीट है, की अनुमानित सरकारी कीमत 82,86,950 रुपये आंकी गई है। फर्नीचर, मोबाइल, एसी जैसी अन्य सामग्री 16,98,500 रुपये की पाई गई है।
बैंक खाते: कुल 8 बैंक खाते और विभिन्न बीमा पॉलिसी की जानकारी भी प्राप्त हुई है।
यह है मारू का ‘साम्राज्य’
सेल्समैन की मामूली नौकरी से करोड़ों का साम्राज्य खड़ा करने की जानकारी मिलने पर गांव वाले भी चौंक गए। जांच में मारू के पास निम्नलिखित संपत्तियाँ मिली हैं:
लाबरिया में गायत्री स्कूल के पास 2 बीघा भूमि पर 50 बाय 30 फीट पर बना दो मंजिला फार्म हाउस।
30 बाय 150 फीट पर आरसीसी का पक्का गोडाउन और डेयरी निर्माण।
एक XUV 500 कार, पार्टनरशिप में एक हार्वेस्टर मशीन और एक मोटर साइकिल सहित कुल 3 वाहन।
लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि शिकायत सही पाए जाने पर ही यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि बरामद सामग्री का पंचनामा तैयार किया जा रहा है और जांच पूरी होने तक कार्रवाई जारी रहेगी। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत अपराध क्रमांक 0/52/2025 दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। इस बड़ी कार्रवाई से जिले में घोटालेबाजों में हड़कंप मच गया है।
