सीहोर, अग्निपथ। सीहोर स्थित वीआईटी कॉलेज परिसर में छात्रों ने भोजन एवं पेयजल की गुणवत्ता तथा प्रबंधन संबंधी अन्य समस्याओं को लेकर देर रात ज़ोरदार विरोध दर्ज किया। विरोध के दौरान कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ और बलवे की घटना भी सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
घटना की सूचना रात लगभग 3:00 बजे पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही आष्टा, मंडी, कोल सहित आसपास के चार-पाँच थानों से पर्याप्त पुलिस बल तुरंत कॉलेज परिसर पहुँचा और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस, आष्टा द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थिति का नियंत्रण सुनिश्चित किया गया। कॉलेज परिसर और आसपास का क्षेत्र अब पूर्णतः शांत और नियंत्रण में है।
छात्रों की शिकायतें दर्ज, प्रबंधन से तत्काल बैठक
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों की सभी शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं। इन शिकायतों के समाधान हेतु कॉलेज प्रबंधन के साथ तत्काल बैठक आयोजित की गई।
खाद्य सुरक्षा कार्रवाई: PHE (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) एवं खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भोजन एवं पेयजल के नमूने (सैंपल) लिए गए हैं। नमूना रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य जांच: BMO द्वारा मेडिकल टीम लगातार तैनात रखी गई है, जो छात्रों की स्वास्थ्य जांच, प्राथमिक उपचार और पुराने मेडिकल रिकॉर्ड का मिलान कर रही है।
वार्डन और छात्रों दोनों पर प्रकरण दर्ज
पुलिस ने घटना के दौरान प्राप्त वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की है, जिसमें कुछ वार्डन और गार्ड द्वारा छात्रों के साथ मारपीट के दृश्य पाए गए हैं।
वार्डन पर केस: इस संबंध में प्रशांत कुमार पांडे एवं अन्य के विरुद्ध थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 561/25 सुसंगत धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
तोड़फोड़ पर केस: कॉलेज प्रबंधन से परिसर में हुए नुकसान का आवेदन प्राप्त होने के बाद, छात्रों के विरुद्ध भी थाना आष्टा में बलवा, आगजनी, तोड़फोड़ एवं अन्य सुसंगत धाराओं में अपराध क्रमांक 562/25 पंजीबद्ध किया गया है।
पुनरावृत्ति रोकने हेतु उच्च स्तरीय चर्चा
घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा कॉलेज प्रबंधन से घटना के मूल कारणों और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम और एसडीओपी को लिखित में निर्देश जारी किए गए हैं और भविष्य में आवश्यक सुधारों की आगामी रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की गई है। पुलिस की विशेष टीमें स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
