हिंदू संगठन की सूचना पर पुलिस ने सील किया होटल
उज्जैन, अग्निपथ। पाँच दिन पहले महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आई युवती से होटल परी पैलेस के संचालक ने अपनी असली पहचान छिपाकर दुष्कर्म किया। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को जब पूरे मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने होटल पर दबिश दी तो आरोपी कमरे की खिड़की से कूदकर भाग गया। पुलिस ने यात्रियों का रिकॉर्ड थाने पर नहीं देने पर होटल को सील कर दिया है।
बालाघाट की मूल निवासी और भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रही युवती पहली बार जब उज्जैन आई थी, तब होटल संचालक समीर पिता अब्दुल बारीक़ खान ने खुद को ‘सैम पटेल’ बताकर उससे दोस्ती की। उसने युवती को खुद के हिंदू होने का झाँसा दिया था। युवती पाँच दिन पहले अपने चचेरे भाई और तीन दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आई और होटल परी पैलेस में ठहरी थी।
दो दिन बाद उसके साथी वापस चले गए। इसी दौरान, आरोपी समीर उर्फ सैम ने युवती को महाकाल, काल भैरव सहित अन्य मंदिरों में दर्शन कराए और होटल के कमरे में उससे दुष्कर्म किया। होटल संचालक ने युवती और उसके साथ आए चार अन्य यात्रियों के ठहरने की एंट्री रजिस्टर में नहीं की थी और न ही उनके आधार कार्ड जमा कराए थे।
हिंदू संगठन की पहल: हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रितेश माहेश्वरी और कार्यकर्ताओं को जब पूरी घटना की जानकारी लगी, तो उन्होंने पहले अपने स्तर पर सच्चाई का पता लगाया और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर आरोपी समीर उर्फ सैम खिड़की से कूदकर भाग गया और एक परिचित के होटल ‘महादेव’ में छिप गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने एक घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया।
होटल पर कार्रवाई: यात्रियों का रिकॉर्ड न देने पर पुलिस ने होटल परी पैलेस को सील कर दिया है। होटल मालिक इरफान इश्तियाक ने होटल 11 माह के एग्रीमेंट पर समीर के पिता अब्दुल बारीक़ को रुपये 60 हज़ार मासिक किराए पर दिया था।
पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
टी.आई. गगन बादल ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी समीर उर्फ सैम पिता अब्दुल बारीक़ खान निवासी सारंगपुर के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
