80 टांके लगाकर बचाई जान, खुदाई के दौरान हुआ था घायल
उज्जैन अग्निपथ। शहर में चल रहे निर्माण कार्यों में खुदाई के दौरान कोबरा सांप जेसीबी से घायल हो गया। इस दौरान सर्प मित्रों ने उसका रेस्क्यू कर सांप को उदयन मार्ग स्थित वेटनरी अस्पताल में लेकर आए। यहां चार डाक्टरों की टीम ने करीब 2 घंटे तक बड़ी सर्जरी कर सांप को 80 टांके लगाकर उसकी जान बचा ली।
विक्रम नगर इंडस्ट्रियल पार्क में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार रात कोबरा खुदाई के दौरान जेसीबी की चपेट में आ गया। वह गंभीर घायल हो गया। उसका खून बंद नहीं हो रहा था। जिसके चलते वहां खड़े कुछ लोगों ने उस पर मिटटी दाल दी। इसके बाद सर्प मित्र राहुल व मुकुल को सूचना दी। जिस पर दोनों मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सांप को उदयन मार्ग स्थित पशु चिकित्सालय ले गए। जहां पशु चिकित्सक डॉक्टर मुकेश जैन ने देखा कि सांप के सिर के पीछे काफी चोट लगी हैं।
डाक्टरों की टीम ने ऐसे बचाई जान
चीफ वेटनरी डॉ मुकेश जैन ने बताया कि सांप की पूरी स्किन निकलने के कारण उसको बहुत ज्यादा चोट थी। फील्ड ऑफिसर रामकन्या गौरव, रवि राठौर, प्रशांत परिहार को तत्काल सर्जरी के लिए बुलाकर कोबरा के शरीर को साफ किया गया। बड़ी सर्जरी करनी थी इसलिए बाहर से दवाई मंगवाई गई। थोड़ा ऐनेस्थीसिया दिया।
इसके बाद करीब दो घंटे तक चली सर्जरी में घायल कोबरा को 80 टांके लगाए गए। फिलहाल कोबरा को सर्प मित्र के पास छोड़ा है। अभी दो दिन और उसकी दखभाल और इलाज के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा।
