अंचल में ब्राह्मण समाज का विरोध
नलखेड़ा, अग्निपथ। ब्राह्मण समाज की भावनाओं को आहत करने वाले आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान के विरोध में ब्राह्मण समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव को तहसील कार्यालय में दिया गया।
गुरुवार को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि 26 नवंबर को भोपाल के डॉ. अंबेडकर पार्क में आयोजित अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के प्रांतीय सम्मेलन में नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने सार्वजनिक मंच से ब्राह्मण समाज की बहन-बेटियों के सम्मान के विरुद्ध अत्यंत अभद्र, अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी की।
यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के पश्चात् संपूर्ण ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है। समाज ने इसे अत्यंत अश्लील, जाति सूचक एवं आपत्तिजनक कृत्य बताते हुए कहा कि इससे सामाजिक मर्यादा को ठेस पहुँची है।
ज्ञापन में निम्नलिखित माँगें की गईं:
उक्त टिप्पणी करने वाले आईएएस अधिकारी वर्मा द्वारा दिए गए बयान की जाँच कर उनके विरुद्ध भारतीय सेवा नियमों, भारतीय कानूनों और संबंधित धाराओं में कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
ब्राह्मण समाज को सुरक्षित व सम्मानित रखने हेतु ऐसी अपमानजनक वक्तव्यों की पुनरावृत्ति रोकने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएँ।
घटना की निष्पक्ष जाँच व कार्यवाही की स्थिति की सार्वजनिक सूचना दी जाए।
उक्त अधिकारी को निर्देशित किया जाए कि वह सार्वजनिक रूप से अपनी अभद्र टिप्पणी के लिए देश व प्रदेश के संपूर्ण ब्राह्मण समाज से माफ़ी माँगे।
ब्राह्मण समाज को इस संबंध में लिखित आश्वासन प्रदान किया जाए कि उनकी सामाजिक मर्यादा की रक्षा के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि अति शीघ्र कानूनी व प्रशासनिक कार्यवाही नहीं होती है, तो ब्राह्मण समाज द्वारा न्यायालयीन कार्यवाही करने व लोकतांत्रिक तरीके से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज जन और करणी सेना परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
सीहोर में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग
सीहोर, अग्निपथ। आईएएस संतोष वर्मा के एक बयान के विरोध में गुरुवार को सर्व ब्राह्मण समाज ने प्रदर्शन किया। समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर संतोष वर्मा को तत्काल पद से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
गुरुवार सुबह शहर के खजांची लाइन स्थित सर्व ब्राह्मण समाज धर्मशाला में समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा के आह्वान पर बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित हुए। इसके पश्चात् कलेक्ट्रेट पहुँचकर ज्ञापन सौंपा गया और तत्काल मामला दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग की गई। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो पुतला दहन के अलावा उग्र प्रदर्शन पूरे देश में किया जाएगा।
सर्व ब्राह्मण समाज ने कहा कि आईएएस संतोष वर्मा का बयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने अजाक्स के सार्वजनिक मंच से ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ जो बयान दिया, वह घोर निंदनीय है। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि संतोष वर्मा अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा विवादों में रहे हैं और उनके खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, उन्होंने पदोन्नति पाने के लिए विशेष न्यायाधीश के फर्जी हस्ताक्षर कर पदोन्नति ली थी, जिसके बाद उन्हें निलंबित भी किया गया था।
बड़नगर में उग्र विरोध प्रदर्शन
बड़नगर, अग्निपथ। आईएएस अधिकारी वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर समाज ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। तहसील के समस्त ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धीरेंद्र पाराशर को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मुख्यमंत्री से उक्त अधिकारी के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की गई है।
समाज ने स्पष्ट कहा है कि टिप्पणी से पूरा समाज आहत है, और यदि अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन करेगा। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सेवा के सचिव स्तर के अधिकारी द्वारा आरक्षण के संबंध में की गई टिप्पणी पूरी तरह से असभ्य एवं अनुचित है। ब्राह्मण समाज बेटियों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी को स्वीकार नहीं करता है।
समाज ने टिप्पणी करने वाले अधिकारी पर सेवा आचरण नियमावली का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है, क्योंकि सरकारी सेवा में रहते हुए किसी भी मंच पर ऐसी टिप्पणी करना निंदनीय है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मुकेश पंड्या, प्रेमचंद त्रिवेदी, अरविंद व्यास, सतीश ओझा, राजेंद्र शर्मा, पन्नालाल त्रिवेदी, करणसिंह पंड्या, किरण नाईक, नरेंद्र शर्मा, दशरथ सिंह पंड्या, अनिल शर्मा, अंकित दवे, चेतन पंड्या, शिवराज पंड्या, अजय त्रिवेदी, केदार व्यास, गणेश रावल, सचिन शर्मा, अमित जोशी, विश्वास पांडे, जगदीश व्यास, विवेक शर्मा, सोनम शर्मा और प्रियांशी जोशी सहित कई लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन नीलेश शर्मा ने किया, ज्ञापन का वाचन रामनिवास नवहाल ने किया और आभार अजय व्यास ने माना।
