ज्योतिबा फुले प्रतिमा पर गंदगी देख कांग्रेसी भडक़े, उपयंत्री सहित 2 को नोटिस

अवैध गुमटियों के लगे होने के कारण छिपा उद्यान, शाम को निगम आयुक्त और सत्तापक्ष के लोगों ने भी किया माल्यार्पण

उज्जैन, अग्निपथ। महात्मा ज्योतिबा फुले की 135वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस शुक्रवार को कार्यकर्ता इंद्रानगर चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। वहां प्रतिमा स्थल पर गंदगी और ताला लगा देखकर वे आक्रोशित हो गए। कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही धरना शुरू कर दिया और बाद में दूध व पानी से प्रतिमा को साफ किया।

अपर आयुक्त के पहुंचने के बाद मामला गहमागहमी में बदल गया। जिसके चलते उपयंत्री सहित प्रभारी दारोगा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विवाद की सूचना के बाद निगम आयुक्त सत्तापक्ष के नेताओं के साथ प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और माल्यार्पण किया।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि प्रतिमा स्थल के आसपास भारी गंदगी पसरी हुई थी। पार्क क्षेत्र में अतिक्रमण, टूटी शराब की बोतलें और मरे हुए चूहे पड़े थे। प्रतिमा की भी नियमित सफाई नहीं की जा रही थी, जिससे महापुरुष की प्रतिमा की दुर्दशा स्पष्ट दिख रही थी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण प्रतिमा स्थल की यह स्थिति थी।

कांग्रेसजनों ने नगर निगम कमिश्नर को मौके पर बुलाने की मांग की और कहा कि जब तक कमिश्नर स्वयं आकर जवाब नहीं देते, वे धरना समाप्त नहीं करेंगे। धरने की सूचना मिलने पर नगर निगम के दो डिप्टी कमिश्नर सहित कई कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बाद में अपर आयुक्त संतोष टैगोर भी घटनास्थल पर पहुंचे और सफाई कराने का आश्वासन दिया।

अपर आयुक्त के आश्वासन के बाद, लगभग एक घंटे तक चले धरने को समाप्त किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिबा फुले की प्रतिमा को दूध और पानी से धोकर स्वच्छ किया और फिर माल्यार्पण किया। इस दौरान नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रविराय सहित कांग्रेस के पार्षद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

कारण बताओ नोटिस, एक का 3 दिन का वेतन काटा

इंद्रा नगर चौपाटी स्थित इस उद्यान की साफसफाई नहीं होने के कारण अपर आयुक्त ने उद्यान विभाग के उपयंत्री प्रवीण वाडिया को कारण बताओ नोटिस थमाया है। उनको चेतावनी देते हुए कहा गया है कि क्यों न विभागीय कार्रवाई की जाय? 24 घंटे में इसका जवाब मांगा गया है। वहीं यहां के प्रभारी दारोगा मो. फारुख अंजाना को कारण बताओ नोटिस देते हुए उनके तीन दिन का वेतन कटौत्रा भी किया गया है। उनको भी 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया है।

अवैध गुमटियां लगी होने के कारण उद्यान छिपा

दरअसल यहां पर सत्तापक्ष के लोगों ने गुमटियां लगवाकर अतिक्रमण करवा दिया है और इसको चौपाटी का रूप दे दिया गया है। इनसे वसूली की जाती है। इन गुमटियों के पीछे उद्यान न जाने कहां छिप गया है। ऐसे में निगम के सफाईकर्मियों ने भी इस ओर ध्यान देना छोड़ दिया कि जब उद्यान दिखता ही नहीं तो सफाई करने का क्या फायदा? इसका फायदा असामाजिक तत्व उठा रहे हैं। दुकानों की आड़ होने के कारण यह शराबखोरी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। हालांकि बाद में निगम की टीम ने आकर दो तीन गुमटियों पर कार्रवाई की है।

माली समाज से पहले कांग्रेसी पहुंचे

हालांकि प्रतिवर्ष माली समाज के लोग प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचते हैं। लेकिन समाज के जिस व्यक्ति के पास चाबी है, वह गंभीर रूप से बीमार है, इसलिये ताला खोलने के लिये इस दिन कोई नहीं आया। ऐसे में समाज के लोगों के आने से पहले ही कांग्रेसी पहुंच गये और इस तरह का हंगामा हो गया।

निगम आयुक्त एवं सत्तापक्ष के नेता भी पहुंचे

पुण्यतिथि के अवसर पर इंद्रा नगर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले तिराहे पर स्थापित प्रतिमा पर नगर निगम द्वारा प्रतिमा के आसपास विशेष रूप से कार्य करते हुए सौंदर्यकरण कार्य किया गया, जिसमें प्रतिमा के आसपास स्थित रोटरी में सफाई कार्य, रंगाई पुताई, अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। साथ ही पुण्यतिथि पर प्रतिमा पर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी एवं क्षेत्रीय पार्षद दिलीप परमार की उपस्थिति में प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Next Post

रेपिडो से अनुबंधित ई रिक्शा चालक से 1 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी

Fri Nov 28 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र में ढांचाभवन के रहने वाले रेपिडो से अनुबंधित ई रिक्शा चालक से 1 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। चालक ने नीलगंगा थाना पुलिस को मामले में शिकायत की है। पुलिस ने बताया ढांचा भवन निवासी ओमप्रकाश ई रिक्शा चलाता है। […]

Breaking News