आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को पीटा, बस में तोडफ़ोड़ की
उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर रोड़ पर धरमपुरी के समीप शुक्रवार शाम करीब 4 बजे उज्जैन की तरफ आ रही भाजपा नेता गोलू शुक्ला की बाणेश्वरी ट्रेवल्स के नाम से संचालित बस ने तेज रफ्तार से चलते हुए दो बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार एक महिला सहित नरवर और इंदौर रोड़ की ड्रीमसिटी कॉलोनी के रहने वाले चार लोग घायल हो गए।बस चालक की लापरवाही से आक्रोशित लोगों ने बस में तोडफोड कर चालक को पीट दिया। घायलों को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 एफ ए 9720 इंदौर से उज्जैन यात्रियों को लेकर आ रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि सडक़ पर चल रहे छोटे वाहनों के पास से गुजरने पर बैलेंस बिगड़ रहा था। इसी दौरान बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक उज्जैन की तरफ आ रहे दो बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
आक्रोशित भीड़ ने ड्राइवर और क्लीनर को पीट दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने बस जब्त कर थाने पर खड़ी की है। घायलों में नरवर के मौनी बाबा आश्रम के समीप रहने वाली कलावती और मोहम्मद आजम सहित ड्रीमसिटी इंदौर के रहने वाले सारांंश यादव एवं उनके सगे भाई हैं, चारों घायलों का उपचार किया जा रहा है।
