इमली की 40 क्विंटल अवैध लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा, एक तस्कर गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। वन विभाग की टीम ने अवैध वन्य संपदा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हेल चौपाटी से इमली की लकड़ी से भरा एक ट्रक जब्त किया है। पकड़े गए ट्रक में लगभग 40 क्विंटल अवैध इमली की लकड़ी भरी हुई थी, जिसे दूसरे राज्य में ले जाने की तैयारी थी। वन विभाग ने इस मामले में अवैध वन्य संपदा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया ट्रक

डिप्टी रेंजर अनिल सेन ने बताया कि वन मंडल अधिकारी अनुराग तिवारी के मार्गदर्शन में एसडीओ विक्रम सिंह सोलंकी, रेंजर जीवन सिंह पोलाया, डिप्टी रेंजर रजनी चौहान और महेश रायकवार वन संपदा की सुरक्षा के लिए गश्त कर रहे थे।

  • इसी दौरान, टीम को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि उन्हेल चौपाटी पर एक ट्रक खड़ा है, जिसमें अवैध इमली की लकड़ी भरी हुई है और इसे दूसरे राज्य में ले जाने की तैयारी है।

  • टीम ने तत्काल मौके पर दबिश देकर ट्रक को रोका। ड्राइवर से पूछताछ करने पर वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया।

वन विभाग की टीम ने तत्काल 40 क्विंटल अवैध इमली की लकड़ी और ट्रक को जब्त कर लिया।

तस्कर गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई जारी

वन विभाग ने अवैध इमली की लकड़ी के तस्कर सलीम निवासी उन्हेल को गिरफ्तार कर लिया है।

डिप्टी रेंजर अनिल सेन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अवैध वन्य संपदा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Next Post

शराबी माँ मासूम बच्चों को बस स्टैंड पर लावारिस छोड़ गई

Mon Dec 1 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। देवासगेट थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक बेहद भावुक कर देने वाली घटना सामने आई। एक शराबी माँ नशे की हालत में अपने दो मासूम बच्चों (3 और 5 वर्ष) को बस स्टैंड पर छोड़कर चली गई। सर्द सुबह में दोनों बच्चे ठंड से कंपकपाते हुए लावारिस हालत […]