शाजापुर में अवैध गतिविधियों पर बवाल: वार्ड 10 में खुलेआम बिक रहा गांजा-स्मैक और चल रहा जुआ-सट्टा

 निवासी बोले- पुलिस भी मिली हुई है!

शाजापुर, अग्निपथ। शाजापुर नगर के वार्ड नंबर 10 कमरदीपुरा में खुलेआम चल रहे जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों (गांजा, स्मैक) की बिक्री को लेकर मंगलवार को स्थानीय निवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) घनश्याम मालवीय को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। निवासियों ने इन अवैध गतिविधियों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

🚨 पुलिस की मिलीभगत और दबंगों का आतंक 🚨

निवासियों ने आरोप लगाया है कि कमरदीपुरा वार्ड में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है, और यहाँ एक जुआघर भी संचालित है। इसके अलावा, पूरे शहर में सट्टा खुलेआम चल रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कोतवाली थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और विरोध करने वाले लोगों को दबंगों द्वारा धमकियाँ दी जा रही हैं।

डॉ. मोहम्मद ने जानकारी दी कि पहले भी पुलिस को शिकायतें की गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि अवैध व्यवसाय करने वाले दबंग शिकायत करने पर उन्हें धमकाते हैं।

महिलाओं और बच्चों का निकलना मुश्किल

स्थानीय निवासियों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि कमरदीपुरा वार्ड में मादक पदार्थों की बिक्री और जुआ-सट्टा के संचालन के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। मोहल्ले में बदमाशों का आतंक है, जिससे महिलाएँ और बच्चे अकेले घर से बाहर नहीं जा पा रहे हैं। निवासियों ने कोतवाली पुलिस की मिलीभगत का भी सीधा आरोप लगाया।

एएसपी ने दिया जांच का आश्वासन

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय ने बताया कि कमरदीपुरा से संभ्रांत व्यक्ति आए थे और उन्होंने शिकायत आवेदन दिया है। आवेदन में खुलेआम जुआ और सट्टा संचालित होने के साथ ही वार्ड में गांजा और स्मैक की पुड़िया बेचे जाने की बात कही गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत की जाँच की जाएगी और पुलिस जल्द ही कार्रवाई करेगी।

Next Post

नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म मामले में तीन फरार आरोपी गिरफ्तार

Tue Dec 2 , 2025
बड़नगर, अग्निपथ। जिले में अपहृत बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान के तहत बड़नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार और उनकी टीम ने नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी का […]

Breaking News