उज्जैन MIC बैठक: वी.डी. मार्केट, मार्ग चौड़ीकरण कार्य में प्रभावित भवनों को मुआवजा की अनुशंसा

20 करोड़ पीडब्ल्यूडी को ट्रांसफर

उज्जैन, अग्निपथ। मंगलवार को हुई मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई। श्री महाकाल लोक परिसर में नवनिर्मित सेतु का नाम ‘अशोक सेतु’ किए जाने की अनुशंसा की गई है। साथ ही, शिप्रा नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण के लिए नगर निगम के पास रखे ₹20 करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को हस्तांतरित करने की अनुशंसा की गई है।

 मार्ग चौड़ीकरण और अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव

  • चौड़ीकरण के लिए मुआवजा: वी.डी. मार्केट, तेलीवाड़ा, ढाबा रोड होते हुए छोटी पुलिया तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य में प्रभावित भवनों को मुआवजा देने की अनुशंसा की गई।

  • कर्मचारी भर्ती: वर्ष 2023-24 में आदर्श कार्मिक संरचना के अनुसार सीधी भर्ती के रिक्त पदों की पूर्ति कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) के माध्यम से किए जाने को स्वीकृति दी गई।

  • पेंशनरों को महंगाई भत्ता: निगम के पेंशनरों/परिवार पेंशनरों को सातवें वेतनमान में 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता और एरियर राशि भुगतान करने की अनुशंसा की गई।

  • विज्ञापन दरें: मध्य प्रदेश आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 के प्रावधानों के अनुसार आउटडोर मीडिया डिवाइस के लिए अनुज्ञप्ति शुल्क की दरें निर्धारित करने हेतु अनुशंसा की गई।

सीवरेज प्रोजेक्ट पर जोरदार हंगामा: टाटा को ब्लैकलिस्ट करने की मांग

MIC बैठक में सबसे ज्यादा बहस टाटा कंपनी द्वारा किए जा रहे सीवरेज प्रोजेक्ट को लेकर हुई। पार्षदों और MIC सदस्यों ने प्रोजेक्ट की देरी और लापरवाही पर गहरा रोष व्यक्त किया:

  • ब्लैकलिस्ट करने की मांग: सदस्यों ने टाटा कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने और प्रोजेक्ट देख रहे अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने का अनुमोदन किया।

  • कार्यकाल विस्तार पर सवाल: सदस्यों ने मुद्दा उठाया कि टाटा को अमृत 1.0 मिशन के तहत सीवरेज कार्य 2017 से दो वर्ष में निपटाने की शर्त थी, लेकिन निगम अधिकारियों ने MIC की अनुमति के बिना उसका कार्यकाल बढ़ाया, जिसे निगम आयुक्त ने भी गलत स्वीकार किया।

  • Vepcoz और PMDC पर सवाल: टाटा के साथ ही, PMDC (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड कंसल्टेंसी) Vepcoz को किए गए भुगतान और उनकी डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) में गड़बड़ी का मुद्दा भी उठा। सदस्यों ने Vepcoz और पूर्व पीएचई अधिकारी पर भी कार्रवाई करने का अनुमोदन किया।

  • अमृत 2.0 पर चिंता: अमृत 2.0 सीवरेज प्रोजेक्ट में PMDC एमजी पटेल के कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए।

बैठक में महापौर मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, MIC सदस्य शिवेंद्र तिवारी, सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा सहित अन्य सदस्य और निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

उज्जैन: वैष्णव अखाड़ों की ज़मीन पर स्थानीय महंतों का कब्ज़ा

Tue Dec 2 , 2025
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में अंकपात क्षेत्र में स्थित तीन प्रमुख वैष्णव अखाड़ों की करोड़ों रुपये की ज़मीन को वहाँ के स्थानीय महंतों ने अपने नाम करवा लिया है। इस गंभीर मामले का खुलासा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत […]

Breaking News