राजवाड़ा चोरी का आरोपी पश्चिम बंगाल से धराया

मुंबई घूमने में खर्च किए रुपये!

धार,अग्निपथ। कोतवाली पुलिस ने शहर के राजवाड़ा स्थित मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पश्चिम बंगाल निवासी आरोपी एमडी रियाज़ (उम्र $20$ वर्ष) को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी ने चोरी किए गए रुपये मुंबई में घूमने फिरने में खर्च करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से $20$ हज़ार रुपये नक़दी सहित तीन एप्पल कंपनी के आईफ़ोन और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल ज़ब्त किया है।

पुलिस के अनुसार, $22$ नवंबर की मध्यरात्रि को राजवाड़ा स्थित शिवाय गैलेक्सी मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी। आरोपी ने टॉमी से दुकान का ताला तोड़ा और मोबाइल तथा नक़दी लेकर फ़रार हो गया था। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से जाँच शुरू की और पश्चिम बंगाल के एमडी रियाज़ को कुम्हार गड्ढा क्षेत्र से पकड़ा।

सख्ती से पूछताछ में आरोपी एमडी रियाज़ ने चोरी की वारदात कबूल की। आरोपी ने बताया कि उसने चोरी किए गए पैसों को मुंबई में घूमने-फिरने में उड़ा दिया। इसके अलावा, उसने कुछ मोबाइल फ़ोन कुम्हार गड्ढा स्थित मकान में छिपाकर रखे थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर तलाशी ली, जहाँ से तीन एप्पल, एक ओप्पो कंपनी का फ़ोन, एयरबड्स सहित $20$ हज़ार रुपये नक़दी बरामद हुए।

बाइक चोरी का भी खुलासा:

थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के अनुसार, शहर में बढ़ रही बाइक चोरियों के संबंध में भी आरोपी ने पूछताछ में अहम जानकारी दी है। आरोपी ने नानेवाड़ी मोहल्ला, भोज अस्पताल सहित बस स्टैंड क्षेत्र से कुल तीन बाइक चोरी करने की बात भी कबूली है। पुलिस अब इन बाइकों के संबंध में आगामी पूछताछ कर रही है।

आरोपी को गिरफ़्तार करने की इस कार्रवाई में सीएसपी सुजवाल जग्गा के निर्देशन व टीआई दीपक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में प्रआर अरविंद डावर, आसिफ शेख, सुनिल यादव और आरक्षक प्रशांत सिंह, शुभम का विशेष योगदान रहा है। अब आगामी वैधानिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।

Next Post

रणदापूरा में अवैध शराब ज़ब्त: 60 बल्क लीटर बीयर के साथ एक आरोपी गिरफ़्तार

Thu Dec 4 , 2025
धार,अग्निपथ। धार कलेक्टर श्रीमान प्रियंक मिश्रा के आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमान राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, आबकारी विभाग की टीम ने रणदापूरा ग्राम पड़ियाल में बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में एक आरोपी के रहवासी मकान से 60 बल्क लीटर अवैध […]

Breaking News