रणदापूरा में अवैध शराब ज़ब्त: 60 बल्क लीटर बीयर के साथ एक आरोपी गिरफ़्तार

धार,अग्निपथ। धार कलेक्टर श्रीमान प्रियंक मिश्रा के आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमान राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, आबकारी विभाग की टीम ने रणदापूरा ग्राम पड़ियाल में बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में एक आरोपी के रहवासी मकान से 60 बल्क लीटर अवैध विदेशी मदिरा (माउंट 6000 बीयर) ज़ब्त की गई है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहन भायल के नेतृत्व में वृत्त कुक्षी के आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर और उनके स्टाफ ने यह कार्रवाई की। आरोपी लखन डाबर (पिता रुखडू उर्फ रुकड़िया डाबर, उम्र 27 वर्ष) निवासी रणदापुरा, ग्राम पड़ियाल, तहसील डही के मकान से 500 मिलिलीटर क्षमता की माउंट 6000 बीयर की 120 केन (यानि 5 गत्ते की पेटी) बरामद और ज़ब्त की गई।

आरोपी लखन डाबर को मौके से गिरफ़्तार कर लिया गया है और उसके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2)  के तहत प्रकरण कायम किया गया है। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार, आरोपी को आज दिनांक 04.12.2025 को जिला जेल अलीराजपुर भेज दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में वृत्त कुक्षी के आबकारी आरक्षक, रतना अम्लीयार, पदमा बघेल और राशि सोलंकी का विशेष सहयोग रहा।

Next Post

बैंक ऑफ इंडिया में बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया, ताले तोड़ अंदर घुसने की कोशिश

Thu Dec 4 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित मक्सीरोड़ के गोपालपुरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। हालांकि बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दे सके। सुबह मैन गेट की शटर के ताले टूटे देख कर्मचारियों ने बैंक प्रबंधक और पुलिस को सूचना दी। […]
Tala toda

Breaking News