उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित मक्सीरोड़ के गोपालपुरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। हालांकि बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दे सके। सुबह मैन गेट की शटर के ताले टूटे देख कर्मचारियों ने बैंक प्रबंधक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया सुबह 8.40 बजे बैंक का सुरक्षाकर्मी सुमित सिसौदिया ताला खोलने के लिए पहुंचे थे। उन्हें शटर का एक ताला टूटा मिला। किसी ने ताला तोडकऱ शटर उचकाने का प्रयास किया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बदमाश बैंक के भीतर प्रवेश नहीं कर पाए क्योंकि शटर के पीछे की तरफ भी ताला लगा हुआ था। जिसकी वजह से शटर उठा नहीं पाए।
सीएसपी दीपिका शिंदे, टीआई राकेश भारती मौके पर पहुंचे। जांच के लिए एफएसएल टीम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर ुबुलाया गया। बैंक व आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज चैक किए। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
