महाकाल थाना पुलिस के रिकार्ड में 22 अपराध पंजीबद्ध हैं
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित कोटमोहल्ला के समीप होटल घंटावाला के सामने 25 नवंबर को आदतन बदमाश ने पुरानी रंजिश में एक दुकानदार को रोककर धमकाया और शराब पीने के लिए 200 रुपए की मांग की थी। नहीं देने पर बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना स्थल और उसकी रंगदारी वाले क्षेत्र में बदमाश को कान पकड़ाकर जुलूस निकाला।
थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया 25 नवंबर की रात शशांक पिता चंदन सिंह परिहार की महाकाल मंदिर क्षेत्र में दुकान है। घटना वाली रात वह दुकान से कोटमोहल्ला की तरफ जा रहा था। इसी दौरान घंटा वाले के सामने आरोपी धर्मेंद्र पिता प्रेमनाारायण योगी उर्फ पप्पू निवासी कतिया बाखल मिला। धर्मेंद्र ने शशांक से शराब पीने के लिए 200 रुपए मांगे, नहीं देने पर आरोपी ने उसे चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया।
पुलिस ने शशांक की रिपोर्ट पर धर्मेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया था। वारदात के बाद से आरोपी था। उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस को दो दिन पहले मुखबीर से सूचना मिली कि बदमाश क्षेत्र में घूमते दिखा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे धरदबोचा। टीआई बादल ने बताया कि घटना स्थल का मौका मुआयना कराया गया।
आरोपी धर्मेंद्र योगी एक आदतन अपराधी है। महाकाल थाने पर उसके खिलाफ पूर्व के 22 अपराध पंजीबद्ध है। महाकाल क्षेत्र के आमजन और व्यापारियों में उसका खौफ था। इसी के दृष्टिगत पुलिस ने उसका जुलूस निकाला और जनता के बीच गुंडों से सावधान रहने का संदेश दिया।
