उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक मेला अंतर्गत धन्नालाल चौधरी की स्मृति में कुश्ती एरिना में संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन नगर पालिक निगम द्वारा 1 दिसंबर से 3 दिसंबर के मध्य आयोजित किया गया, जिसका समापन बुधवार को हुआ जिसमें विभिन्न वजनों के वर्गों में कड़े मुकाबले देखने को मिले एवं पहलवानों द्वारा दाव पेंच लगाए गए।
जिसके क्रम में महिला ओपन वर्ग में भूमिका वर्मा प्रथम, काजल रजक द्वितीय एवं राधा कसेरा तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार पुरुष वर्ग 74 किलो वर्ग में रोहित प्रजापत प्रथम, मोहम्मद राजिक द्वितीय एवं रुद्राक्ष पाटोना तृतीय स्थान पर रहे।
इस दौरान पूर्व विधायक पारस जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रवि सोलंकी, प्रतियोगिता संयोजक श्रीमती भारती विजय चौधरी, सहसंयोजक रवि राय, छोटेलाल मंडलोई, मंडल अध्यक्ष सतीश सिंदल, पार्षद पंकज चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि घनश्याम गौड़, नोडल अधिकारी मनोज मौर्य, सहयोगी मनोज राजवानी, सुनील जैन, प्रवीण वाडिया, मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के सह सचिव विजय चौधरी , पंकज मिश्रा, राजेश भाटी काका उपस्थित रहे।
