मौके पर मौत
धार,अग्निपथ। धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र में शुक्रवार को टवलाई के समीप देवलरा फाटे के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहाँ एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही आठ वर्षीय मासूम बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक बच्ची की पहचान आरुषि पिता राहुल (8), निवासी देवलरा, के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, आरुषि कक्षा दो की छात्रा थी और वह पानी भरने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान, मनावर से धरमपुरी की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे बुरी तरह रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद, आरोपी कार चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पकड़े जाने के डर से उसने कुछ दूरी पर स्थित पास के गाँव में कार छोड़कर भागना उचित समझा।
घटना की सूचना मिलते ही धरमपुरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से बच्ची को धरमपुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम आरुषि की अचानक हुई मौत से पूरे देवलरा गांव और उसके परिवार में मातम छा गया है।
धरमपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
