सोने के कप का मोह! उज्जैन में ‘कप्तान रूपसिंह स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता’ विजेता टीम को मिलेगी प्रतिकृति

नगर निगम विशेष सम्मेलन

उज्जैन,अग्निपथ। नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय कप्तान रूपसिंह स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष तो किया जा रहा है, लेकिन इसमें बड़ा बदलाव किया गया है। अब विजेता टीम को मूल ‘स्वर्ण कप’ नहीं, बल्कि उसकी प्रतिकृति (Replica) प्रदान की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, ओरिजनल स्वर्ण कप को निगम ने बैंक में सुरक्षित रखवा दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि विगत बार की विजेता टीम ने इस कप को लौटाने में काफी मशक्कत कराई थी। बताया जाता है कि इस कप में काफी सोना और चांदी से मंडित होने के कारण, विजेता टीम बाद में इसे लौटाने से इनकार कर देती है। बड़ी मुश्किल से पिछले बार इस कप को उज्जैन वापस लाया जा सका था।

इस वर्ष यह आयोजन स्वीकृत बजट के भीतर किया जा रहा है। आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए महापौर मुकेश टटवाल द्वारा शुक्रवार को पार्षदों की एक समिति भी गठित की गई है।

गठित समिति में संयोजक शिवेंद्र तिवारी, सहसंयोजक रवि राय, तथा सदस्य प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चौहान, अनिल गुप्ता, छोटेलाल मंडलोई, और अर्पित दुबे रहेंगे। यह समिति वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रतियोगिता हेतु उल्लेखित बजट प्रावधान की सीमा में आयोजन की रूपरेखा तैयार करेगी।

Next Post

14 साल पहले महाकाल क्षेत्र से लापता युवती पति के साथ इंदिरानगर में मिली

Fri Dec 5 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र से 14 साल पहले लापता हुई युवती को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। वह अपने पति और बच्चों के साथ उज्जैन में ही इंदिरानगर में एक घर में मिली। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर गुमशुदगी प्रकरण का खात्मा किया। एसआई चंद्रभान सिंह चौहान ने बताया […]