उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र से 14 साल पहले लापता हुई युवती को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। वह अपने पति और बच्चों के साथ उज्जैन में ही इंदिरानगर में एक घर में मिली। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर गुमशुदगी प्रकरण का खात्मा किया।
एसआई चंद्रभान सिंह चौहान ने बताया 13 जनवरी 2011 को महाकाल थान पर पहुंचकर महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 19 वर्षीय भतीजी घर पर बिना बताए कहीं चली गई है। सभी जगह तलाशने के बाद भी नहीं मिली। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की थी लेकिन वह नहंी मिली तब से अब तक पुलिस ने उसकी खोजबीन जारी रखी थी।
इसी दौरान मुखबीर तंत्र से सूचना मिली कि गुमशुदा महिला इंदिरानगर में निवासरत है। पुलिस ने मौके पर जाकर युवती की तलाश की तो वह अपने पति एवं परिवार के साथ मिली। पुलिस ने उसे उसकी गुमशुदगी की जानकारी देकर थाने पर बुलाया एवं परिजनों से भेंंट कराई गई।
युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि परिजन उसकी पसंद से शादी नहीं कर रहे थे। इसी से नाराज होकर वह अपने प्रेमी के साथ चली गई और शादी कर कोटा में रहने लगी थी। लंबे समय तक कोटा राजस्थान में रही पिछले दिनों वह पति को साथ लेकर उज्जैन आकर रहने लगी। पुलिस ने 14 साल से लंबित गुमुशदगी के इस प्रकरण ट्रेस करने के बाद खात्मा किया।
तारामंडल के पास अवैध शराब के साथ तस्कर पकड़ाया
उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित तारामंडल के पास से पुलिस ने शुुक्रवार को अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 335 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति काला जैकेट पहने होंडा एक्टिवा वाहन क्रमांक एपी 13 डीवी 9547 पर अवैध शराब लेकर तारामंडल के पास किसी को देने के लिए खड़ा है। पुलिस ने सेट पर पाइंट डाला। नानाख़ेा पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी तो संदिग्ध बताए गए हुलिए का आरोपी खड़ा पाया गया।
वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 335 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम अशोक पिता रमेश उम्र 40 वर्ष निवाासी संत कबीर नगर बताया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया और अवैध शराब सहित तस्करी में उपयोग की जा रही एक्टिवा जब्त कर ली है। मामला जांच में लिया गया है।
