60 क्विंटल अवैध लकड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। वन विभाग की टीम ने रोड गश्त के दौरान उन्हेल सोलंकी मार्केट से एक ट्रक को 60 क्विंटल से अधिक अवैध रूप से चिरान की हुई लकड़ी के साथ पकड़ा है और ट्रक चालक अकरम खान को गिरफ्तार किया है। यह वन विभाग की एक हफ्ते के अंदर दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

वन विभाग के उडऩ दस्ता दल ने रात 11 बजे वाहन क्रमांक एमपी 41 जीए 2001 को अवैध लकड़ी के साथ जब्त किया।

यह कार्रवाई वन मंडल अधिकारी अनुराग तिवारी के मार्गदर्शन में की गई। टीम में जीवन सिंह पोलाया रेंजर, रजनी चौहान डिप्टी रेंजर, अनिल सेन डिप्टी रेंजर, गोविंद राठौड,़ राकेश वाडिया और देवकरण बैंडवाल शामिल थे। गिरफ्तार किया गया आरोपी अकरम खान पिता मोहम्मद नूर खान निवासी मतांगना है।

जयपुर-चैन्नई एक्सप्रेस से यात्री का पर्स चोरी

उज्जैन, अग्निपथ। जयपुर-चैन्नई एक्सप्रेस से भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे यात्री का पर्स अज्ञात बदमाश देर रात चोरी कर ले गया। उज्जैन पहुंचने के बाद पैसेंंजर ने जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।

जीआरपी ने बताया कि धर्मसेन पिता चित्रसेन गुप्ता निवासी ठाणे (महाराष्ट्र) अपनी पत्नी इंदु गुप्ता के साथ जयपुर से महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे थे। वह जयपुर-चैन्नई एक्सप्रेस में सवार थे। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी शामगढ़ से ट्रेन चलने के बाद रात करीब 1.10 बजे वह सो रहे थे तभी अज्ञात बदमाश उनका पर्स चुरा ले गया।

कुछ देर बाद उनकी नींद खुली तो चोरी का पता चला। पर्स में दो मोबाइल 4500 रुपए कैश और घर की चाबियां रखी थीं। शुक्रवार शाम को उज्जैन पहुंचने पर उन्होंने जीआरपी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले में जीरो पर कायमी कर केस डायरी शामगढ़ जीआरपी को भेजी गई है।

Next Post

महाकाल रोप वे के चार टॉवर बनाने का काम तेज, इस माह सभी काम शुरू होने की संभावना

Sat Dec 6 , 2025
अब मुख्य स्टेशन से अलग बनेगा टॉवर उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे स्टेशन से महाकाल महालोक तक जाने के लिए रोप वे का काम युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। इसके चार टॉवर बनना शुरू हो गए हैं। सभी काम इसी माह से शुरू होने की संभावना है। रेलवे स्टेशन के पास […]

Breaking News